- Advertisement -

डेंगू से निपटने के लिए हमारी तैयारी पूरी:डाॅ.एसके गोयल

0 85

डेंगू से निपटने के लिए हमारी तैयारी पूरी:डाॅ.एसके गोयल

फिजीशियन, ब्लडबैंक और लैब हुई सैनटाइज:प्रभारी सीएमएस

- Advertisement -

सुलतानपुर एक तरफ संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ डेंगू के साथ ही अन्य संक्रामक बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में मरीजों की जांच व उपचार को लेकर प्रभारी मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ एसके गोयल से बात करने पर उन्होनें बताया की जिला अस्पताल में हमने अलग से डेंगू वार्ड बनाया है, ब्लडबैंक में प्लेटलेट्स की उपलब्धता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है, डेंगू व संबधित अन्य संक्रामक रोगों की औषधियां अस्पताल में मौजूद है, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ एसके गोयल ने कहाकि हमने ऐतिहातन तीन टीमों को सैनटाइज करते हुए उन्हें तैयार किया है, टीम में फिजीशियन डाक्टरों के साथ ब्लडबैंक में प्लेटलेट्स और डेंगू व अन्य जांच के लिए लैब टेक्निशियनों की टीम गठित किया है, जो मरीजों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे, डाॅ.गोयल ने बताया की अस्पताल में डेंगू के मरीज आ रहे है, और ठीक होकर जा भी रहे हैं, उन्होनें मरीज, तीमारदारों और जनपद वासियों से अपील करते हुए कहाकि अपने आस-पास साफ-सफाई रखे, कपड़े पूरी बांह का पहने, ठहरे हुए व गंदे पानी में डेंगू के लार्वा होते है, कूलर, मोटर टायर आदि में डेंगू के लार्वा होने की संभावना अधिक होती है, इसलिए साफ, सफाई और जागरूकता बहुत आवश्यक है।

रामनरेश त्रिपाठी सभागार में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासभा छात्रों समेत कई हस्तियों को करने वाला है सम्मानित।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासभा छात्रों समेत कई हस्तियों को करने वाला है सम्मानित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.