- Advertisement -

मोबाइल छीनने वाले गैंग सक्रिय, मेले से लौट रहा पीड़ित बना शिकार।

0 97

मोबाइल छीनकर फरार हुए तीन बाइक सवार बदमाश

सुलतानपुर, कोतवाली नगर अंतर्गत गभडिया निवासी सूरज वर्मा दुर्गा पूजा मेला महोत्सव के दौरान रात में मेला देखकर वापस आ ही रहे थे कि इसी दौरान सीता कुंड के पास एक बाइक सवार तीन लोगों के साथ पहुंचा और रुककर जबरन मोबाइल छीनने के बाद मौके से रफूचक्कर हो गया ! और पीड़ित बदमाशों को मोबाइल छीनकर भागता हुआ देखता रह गया ! पीड़ित जब तक हल्ला गुहार करता तब तक बदमाश आंखों से ओझल होकर निकल चुके थे ! थक हारकर पीड़ित ने मोबाइल चोरी की सूचना रविवार को कोतवाली नगर पुलिस को दी ! अभी कुछ दिन पहले ही विनोबापुरी में एक शिक्षक के घर से सरेआम दिन में चोरों ने नई साइकिल गायब कर दी थी, उसकी भी सूचना पीड़ित ने कोतवाली नगर पुलिस को दे दी थी ! लेकिन आज तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका ! अब देखना यह है कि पुलिस के हाथ चोरों तक पहुंच पाते हैं कि नहीं ! इस क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में काफी आक्रोश है !

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर-एडीजी जोन ब्रजभूषण पहुंचे बल्दीराय,घटनास्थल का किया निरीक्षण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.