- Advertisement -

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर मायके वालों ने एस पी ऑफिस घेरा।

0 131

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर पुलिसिया खेल के विरोध में मायके वालों ने एस पी ऑफिस घेरा–सुल्तानपुर।थाना क्षेत्र धंमौर के गांव तकीवा, कतकौली निवासी रईस अहमद की भतीजी का निकाह थाना लम्भुआ क्षेत्र के गांव सकरसी निवासी रज्जब अली के साथ लगभग 7 साल पूर्व हुआ था।उसके 2 बेटे आयु 5 साल व डेढ़ साल हैं।उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पाकर मायके वाले उसके ससुराल सकरसी पहुंचे।थाना लम्भुआ पर घटना की तहरीर दी।मायके वालों का आरोप है कि पुलिस में उनकी तहरीर पर मुकदमा न लिखकर ससुराल पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा लिख दिया है।शव के पोस्टमार्टम के बाद मायके वालों ने शव के साथ एस पी ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।आनन-फानन में फोर्स बुलाई गई,तब जाकर स्थिति पर काबू पाया जा सका।सी ओ सिटी,अपर पुलिस अधीक्षक व कोतवाली नगर की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया।बाद में अपर पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ा दी जाएंगी व सभी दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी,तब कहीं जाकर प्रदर्शनकारी माने।पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

- Advertisement -

सचिव ने जाना बंदियों का हाल,जिला कारागार में किया निरीक्षण।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.