- Advertisement -

सुलतानपुर में वाहन चेकिंग के दौरान लगभग कुंतलो के ऊपर विस्फोटक व ज्वलनशील पदार्थ गया पकड़ा।

0 128

प्रेस नोट संख्या-274
दिनांक- 07.10.2022
जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो की धरपकड व आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत चेकिंग अभियान आदेश के अनुक्रम मे एवं अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल निर्देशन मे थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा दौराने देखभाल क्षेत्र , चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग करते समय मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम अशरफगंज रामनगर बनकट निवासी 1- काजू 2- समीम 3- अनवर उर्फ विटानी पुत्रगण खलील निवासीगण रामनगर बनकट थाना को. देहात जनपद सुलतानपुर 4- मुन्शीरजा पुत्र कल्लू निवासी ग्राम अशरफगंज रामनगर बनकट थाना को. देहात जनपद सुलतानपुर के पास से विस्पोटक व ज्वलनशील पदार्थ क्रमश : (1) 10 अदद बोरी अबैध पटाखा (2) 02 बोरी अर्द्धनिर्मित पटाखा (3) 800ग्राम बारुदी सुतली (4) 700ग्राम बारुद (5) 90 किलोग्राम ज्वलनशील मिक्स (6) 10 किलोग्राम चूर्ण पीला पाउडर (7) 55 ग्राम ज्वलनशील चूर्ण (8) एक अदद बोरी मिट्टी के अनार (9) 3 अदद सूजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया । इस संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 478/2022 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु भेजा गया ।
बरामदगी –(1). 10 अदद बोरी अबैध पटाखा (2) 02 बोरी अर्द्धनिर्मित पटाखा (3) 800ग्राम बारुदी सुतली (4) 700ग्राम बारुद (5) 90 किलोग्राम ज्वलनशील मिक्स (6) 10 किलोग्राम चूर्ण पीला पाउडर (7) 55 ग्राम ज्वलनशील चूर्ण (8) एक अदद बोरी मिट्टी के अनार (9) 3 अदद सूजा

- Advertisement -

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त त्रिपाठी
2.उ0नि0 प्रवीण कुमार मिश्रा मय हमराह

- Advertisement -

  1. हे0का0 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा
    4.का.आलोक पाल 5.का.सत्येन्द्र वर्मॉ 6- का.शैलेन्द्र यादव 7.कां0अक्षय यादव 8.का.अजीत यादव

सांसद संजय सिंह ने नगर पालिका चुनाव में पार्टी विस्तार के लिए सुल्तानपुर से चला दांव।

Leave A Reply

Your email address will not be published.