- Advertisement -

सुलतानपुर ।नगर के शाहगंज चौकी के सामने चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन।

0 128

जिलाधिकारी (प्रशासन) बी.प्रसाद ने चिकित्सा शिविर का किया उद्घाटन

-मेलार्थियों को मरहम लगाएंगे सम्पूर्ण मानव विकास संस्थानके वालेंटियर*


- Advertisement -

सुलतानपुर ।नगर के शाहगंज चौकी के सामने चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। दुर्गापूजा पर्व में प्रति वर्ष शिविर का आयोजन होता है ।जहां पर मेलार्थियों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जाती है । उद्घाटन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी.प्रसाद ने किया । इस अवसर पर नेत्र चिकित्सक डॉ राम जी गुप्ता,डा जय प्रकाश, डा अंबरीश प्रजापति, डा. आरके गुप्ता, ,माटी कला बोर्ड के वीरेंद्र भार्गव, हेमंत यादव, आशीष मौर्य , राम शिरोमणि ब्लू क्रॉस, व्यवसाई अशोक, उपमा शर्मा, मोहन अग्रहरि, सूर्यकांत, अनिरुद्ध शुक्ला, शिव गौतम, धर्मेंद्र द्विवेदी, सूरज , राकेश प्रजापति, शिव मोहन यादव, गिरिजा, राजेश प्रजापति,राम आशीष, गुरुचरण, संतोष, कनोडिया जी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। उद्घाटन के मौके पर आसपास के दुकानदार और तमाम समाजसेवी भी मौजूद रहे।सम्पूर्ण मानव विकास संस्थान की ओर से मेलार्थियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।

सुल्तानपुर-बीती रात शार्ट-सर्किट से होजरी की दुकान में लगी आग।

- Advertisement -

“गिर-गिर कर जो सीख रहा हूं, आनन्द है इसमें जीने का” प्रेरणादायक चंद सार्थक लाइनों के प्रबल हामीकार सीडीओ अंकुर कौशिक ने जिले के चहुमुंखी विकास का उठाया हैं बीड़ा।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


गिरने से कभी डरा नही,हारा हूँ कभी मरा नही” चंद सार्थक लाइनों के हामीकर हैं सीडीओ अंकुर कौशिक

Leave A Reply

Your email address will not be published.