- Advertisement -

ग़ांधी जयंती पर चला विशेष सड़क सुरक्षा अभियान,एआरटीओ नंद कुमार ने कई स्थानों पर किया कार्यक्रम आयोजित।

0 340

2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में सुल्तानपुर जनपद में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज एआरटीओ नंद कुमार ने जनपद के कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये। जिसमे

- Advertisement -


एआरटीओ विभाग ने ग़ांधी जयंती पर विशेष सड़क सुरक्षा चलाया अभियान।

- Advertisement -


जनपद सुलतानपुर में संचालित यश कान्वेंट स्कूल में नंद कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि विधायक सीताराम वर्मा ने सड़क सुरक्षा प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सड़क सुरक्षा संबंधित शपथ भी मुख्य अतिथि द्वारा दिलाई गई साथ ही साथ स्कूल में सभी अध्यापक अभिभावक एवं बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी पंपलेट का भी वितरण कराया गया। कार्यक्रम में रामजीवन मौर्य सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक लक्ष्मीकांत आर आई,टी एस आई अनूप कुमार सिंह, समाजसेवी बलदेव सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इसी कार्यक्रम के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक के छात्रों की सड़क सुरक्षा, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम आयुषी मौर्य, द्वितीय आदर्श पांडे, एवं तृतीय स्थान ऋषभ वर्मा को प्राप्त हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीके त्रिपाठी,और एआरटीओ नंद कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्रों पर भी चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 चालकों परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। चालकों परिचालकों का सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलाई गई साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ-सफाई का भी जायजा लिया गया।
जनपद में स्थिति असरोगा टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे टोल से गुजरने वाले वाहनों के चालकों परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया,साथ ही गया जनपद में ड्राइविंग ड्रंकन के विरुद्ध प्रवर्तन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए लगभग 45 चालकों को चेक किया गया।

डेंगू से मलिन बस्ती में खौफ,पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का आमला,सीएमओ ने लिया मामले को संज्ञान।

Leave A Reply

Your email address will not be published.