- Advertisement -

आखिर क्यों 87 करोड़ लागत की सड़क देने के बाद सांसद मेनका गांधी बने टोल प्लाजा की वसूली पर जता दी नाराजगी और लिखा कड़ा पत्र।

0 512

सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने कहा शहर को सुंदर हरा- भरा व स्मार्ट बनाना प्राथमिकता हैं हमारी।

सांसद मेनका गांधी ने 87 करोड़ लागत की 107 किलोमीटर लंबी सड़कों की जनपद को दी सौगात

- Advertisement -

सांसद ने कहा कि कोतवाली के पीछे ठेला मंडी तथा कस्बा में निषाद मंडी का काम जल्द पूरा हो ।

वही इब्राहिमपुर मामले पर बोली सांसद मेनका गांधी लोग शांति और सौहार्द बनाए रखे।


आखिर क्यों सेमरी के पास बने टोल प्लाजा की वसूली तत्काल प्रभाव से बंद करने की सांसद मेनका गांधी ने कही बात

सबसे बड़ी बात सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पीढ़ी बाजार के आगे सेमरी के पास स्थित टोल प्लाजा की वसूली बंद हो,क्योंकि सड़क जर्जर हैं इस कारण से टोल नही लेना चाहिए, इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र।

- Advertisement -

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में 87 करोड़ लागत से बनने वाली 107 किलोमीटर लंबी 16 सड़कों की सौगात जनपदवासियों को दी है।जिसमें 9 सड़कें PMGSY पीएमजीएसवाई और 7 सड़कें RIS आरईएस विभाग द्वारा बनाई जाएगी।इस बीच सांसद ने टांडा-बांदा रोड पर सेमरी के पास बने टोल टैक्स वसूली पर अपनी नाराजगी जाहिर की।उन्होंने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग- 128 के कटका बाजार से अकबरपुर तक का भाग अत्यन्त गड्ढा युक्त व क्षतिग्रस्त हो गया है।खराब सड़क के बावजूद टोल वसूला जा रहा है यह बेहद आपत्तिजनक है।उन्होंने बताया कि मैंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को 16 अक्टूबर को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।उन्होंने नितिन गडकरी को लिखे पत्र में सेमरी बाजार के पूर्व केवटाही ग्राम में बने टोल द्वार पर तत्काल प्रभाव से टोल टैक्स की वसूली बंद करने और टूटी सड़कों के निर्माण करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने का अनुरोध किया है। शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद के साथ शहर विधायक विनोद सिंह व इसौली विधायक ताहिर खान मौजूद रहे।सांसद ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा शहर को सुंदर हरा-भरा व स्मार्ट बनाना मेरी प्राथमिताओं में हैं।उन्होंने कहा इसके अलावा मेरी नजर तीन-चार चीजों पर और है।उन्होंने कहा पहला चीज शहर की सड़कों के चौड़ीकरण का काम 1 दिसंबर तक पूरा हो,दूसरा कोतवाली के पीछे ठेले वालों के लिए बन रही मंडी में दुकान बनाने का काम जल्द से जल्द शुरू हो, तीसरा बस अड्डे को बाहर स्थापित कर वहां पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और चौथा निषाद मंडी का निर्माण भी तत्काल शुरू हो। पूर्व मंत्री व शहर विधायक विनोद सिंह ने अपने संबोधन में सांसद मेनका संजय गांधी की सराहना की और कहा जिले का कायाकल्प करने में आप कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं।उन्होंने कहा सांसद श्रीमती गांधी की विकास कार्यों में रुचि सुल्तानपुर की तरक्की में मील का पत्थर साबित हो रही है।मीडिया से मुखातिब सांसद श्रीमती गांधी ने दिल्ली में सुल्तानपुर के 10 किसानों के चयन पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं।उन्होंने कहा दस किसान क्या।यहां तो इतने काबिल किसान हैं छोटे-छोटे बीघों से सोना उगाते हैं।वही श्रीमती गांधी ने इब्राहिमपुर मामले पर भी लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।इसके पहले सांसद श्रीमती गांधी ने शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन में सैकड़ों लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया।इसके बाद श्रीमती गांधी आरएसएस के जिला कार्यवाह डॉ पवनेश मिश्रा और भाजपा नेता अखिलेश जयसवाल के पिता के निधन पर उनके आवास पर जाकर परिजनों से मिली,शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया।

आज सांसद के साथ प्रमुख रूप से प्रतिनिधि रणजीत कुमार,मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, शशिकांत पांडे, भाजपा नेत्री बबीता तिवारी,प्रमुख चन्द्र प्रताप सिंह,श्याम बहादुर पांडे, समाजसेवी राजेश पांडे,भाजपा नेता संदीप प्रताप सिंह, जिला मीडिया संयोजक अरूण द्विवेदी,इन्द्रदेव मिश्रा, शिवमूर्ति पांडे,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे।सांसद मीडिया प्रभारी विजय रघुवंशी ने बताया श्रीमती गांधी 12:00 बजे सड़क मार्ग से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई।श्रीमती गांधी का अगला संसदीय क्षेत्र दौरा 1 दिसंबर 2022 को होगा।

नगर के चौड़ीकरण में ब्लैक लिस्टेड कंपनी ने नाम बदलकर धोखे से लिया है ठेका,आगे की कर दी गई है लिखापढ़ी- मेनका गांधी

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें ।


भृष्टाचारी ब्लैक लिस्टेड कंपनी ने नगर के चौड़ीकरण में नाम बदलकर धोखे से लिया हथिया ठेका ,होगी कार्यवाही-मेनका गांधी

Leave A Reply

Your email address will not be published.