देशभर में 177 ट्रेनें की गई रद्द
रिपोर्ट-राजेश मिश्र
रेल विभाग ने मंगलवार को देश भर के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 177 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया.रद्द की गई ट्रेनों में पैसेंजर ट्रेनें, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे ने स्पष्ट किया है कि आईआरसीटीसी के साथ-साथ रेलवे टिकट काउंटर से टिकट खरीदने वाले यात्रियों को किराया रिफंड दिया जाएगा।
बताया गया है कि खराब मौसम और ट्रैक मेंटेनेंस के कामों के चलते यह फैसला लिया गया है. रद्द की गई यात्री ट्रेनों में से 35 को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।रद्द की गई ट्रेनों में उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बिहार के लिए जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
देश के विभिन्न राज्यों के नागरिक अपने पैतृक गांव जा रहे हैं जिससे रेलवे में भीड़भाड़ बढ़ गई है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए विभाग की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें जारी की जा रही हैं।भले ही यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है, लेकिन अब इन ट्रेनों के रद्द होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है।
जरूरतमंदो के चेहरे पर मुस्कान लाने जैसा पुनीत कार्य करने निकली दीपावली पर पुष्कर इंफोटेक कॉलेज की टीम।
सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
पुष्कर इंफोटेक कॉलेज की तरफ से गरीबों, बच्चों में बांटी गई दीपावली पर मिठाइयां।