- Advertisement -

लम्पी डिजीज को लेकर डीएम ने गोवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण।

0 86

लम्पी डिजीज को लेकर डीएम ने गोवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण।

लम्पी डिजीज के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल कांजी हाउस गोराबारिक अमहट वि0ख0 दूबेपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

- Advertisement -

    सुलतानपुर 13 अक्टूबर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा लम्पी डिजीज के दृष्टिगत जिला पंचायत द्वारा संचालित गोवंश आश्रय स्थल कांजी हाउस गोराबारिक अमहट, विकास खण्ड दूबेपुर का गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गोवंश आश्रय स्थल गोराबारिक में संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई, खान-पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन आदि का जायजा लिया गया।
   उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि स्थल पर संरक्षित गोवंशों हेतु भूषा, चारा व दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था। उन्होंने निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिये जायें। जिलाधिकारी ने लम्पी डिजीज से बचाव हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश आश्रय स्थल की नियमित साफ-सफाई, चूना आदि का छिड़काव किया जाय तथा गोवंशों को संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु सभी तरीके अपनायें जायें।

बीटेक स्टूडेंट के साथ हुए दुष्कर्म पर बीती रात पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा,चली गोली,अभियुक्त अस्पताल में एडमिट।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


बीटेक स्टूडेंट के साथ हुई अपराध पर बीती रात पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा, चली गोली।

पराली को लेकर सीडीओ ने की बैठक।पराली जलाते हुए पाए जाने पर होगी कार्यवाही-अंकुर कौशिक।

Leave A Reply

Your email address will not be published.