- Advertisement -

सुल्तानपुर-डेंगू से गयी पुलिस कर्मी की जान

0 116

सुल्तानपुर-विवेक नगर में लोग हुए बीमार
शहर के अति व्यस्ततम विवेक नगर तिराहे पर डेंगू ने लिया करीब आधा दर्जन लोगों को लिया चपेट में।किराना की दुकान हुई बन्द।दुकान मालिक के घर करीब आधा दर्जन लोग हुए डेंगू से बीमार
[ 🔳डेंगू से गयी पुलिस कर्मी की जान

▪️रेलवे पुलिस के तीन सिपाहियों को हुआ डेंगू
सुलतानपुर- पुलिस विभाग में तैनात दीवान मुशीर अहमद का निधन। अयोध्या जिले डीआईजी कार्यालय में थी तैनाती। डेंगू होने पर सुल्तानपुर के शुभांगी अस्पताल में कराया गया था भर्ती। इलाज के दौरान मुशीर का हुआ निधन। गोसाईगंज थाना के सिरवारा गांव के रहने वाले दीवान मुशीर अहमद।
रेलवे के तीन सिपाहियों को हुआ डेंगू
(सुल्तानपुर) सुल्तानपुर में डेंगू खतरनाक हो चला है ।शहर का कोई मोहल्ला या विभाग ऐसा नहीं है जहां के लोग डेंगू जैसी बीमारी से अछूता हो। सुल्तानपुर जंक्शन पर तैनात मुंशी राकेश दुबे, राजेश कुमार व सिपाही सुर्जन यादव डेंगू की बीमारी से जूझ रहे हैं।स्टेशन पर न तो फॉगिंग होती है और न ही मच्छरों को भगाने के उपाय किये जाते हैं।जंक्शन के आसपास नाले और उसमें उगी झाड़ियां मच्छरों के लिए मुफीद हैं जिस कारण मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लखनऊ नाका पर करीब आधा दर्जनों घरों में डेंगू ने दी दस्तक शहर के अलग अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे संक्रमित मरीज.।

- Advertisement -

- Advertisement -

स्पेशल टास्क फोर्स करेगी श्रमजीवी के कार्बाइन लूटकांड का खुलासा। जीआरपी थानाध्यक्ष हुए सस्पेंड।

Leave A Reply

Your email address will not be published.