- Advertisement -

सुलतानपुर-पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,एर्टिगा गाड़ी समेत कई वाहन बरामद।

0 95

सुलतानपुर-पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की बोलेरो,पिकप और एर्टिगा गाड़ी बरामद। चोरों के पास से अवैध तमंचा,जिंदा कारतूस और नाजायज चाकू भी बरामद। सूबे के अलग-अलग जिलों से चुराई गई थी गाड़ियां।नम्बर प्लेट बदलकर कम दाम में थे बेचते चोर गाड़ियां। पकड़े गए सभी चोर सुल्तानपुर जिले के रहने वाले। नगर कोतवाली के ताजखानपुर भट्ठे के पास से हुई गिरफ्तारी।

प्रेस नोट संख्या-294
दिनांक- 04.11.2022
जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

थाना कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय 03 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर 03 अदद चोरी की चार पहिया वाहन तथा एक अदद अवैध देशी तमंचा , कारतूस 12 बोर व दो अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया

*पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राघवेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में वाहन चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वाहन चोरो की तलाश की जा रही थी । पुलिस टीम पिछले कई दिनों से ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए हुई थी। थाना को0नगर पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा चोरी की घटना के अनावरण के लिये जमीनी सूचना विकसित करते हुए ताजखानपुर भट्टे के पास से आज दिनांक 04.11.2022 को 03 नफर अभियुक्तगण 1. विनोद पुत्र मेवा लाल नि0 इस्लामगंज कोटवा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 2. राजेश कुमार पुत्र राम केवल नि0 कटावां थाना कुड़वर जनपद सुलतानपुर 3. मो0 अशफाक पुत्र करामत उल्ला नि0 ताजखानपुर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। पकड़े से कड़ाई से पूछने पर उन लोगो ने बताया कि साहब हम लोग विभिन्न जनपदो से मौका पाकर चार पहिया वाहन चुराते है तथा उसे नम्बर प्लेट बदलकर सस्ते दामो मे बेच देते है तथा चोरी की पिकअप से जानवर चुराकर पशु बाजार मे बेच देते है आज भी चोरी के चार पहिया वाहन बेचने आय़े थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्तियो के पास से एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर दो अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ जिस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का विवरण
1.विनोद पुत्र मेवा लाल नि0 इस्लामगंज कोटवा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर

  1. राजेश कुमार पुत्र राम केवल नि0 कटावां थाना कुड़वर जनपद सुलतानपुर
  2. मो0 अशफाक पुत्र करामत उल्ला नि0 ताजखानपुर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

बरामदगी

  1. एक अदद पिकप (बोलेरो) सम्बन्धित मु0अ0सं0 307/22 धारा 379 भादवि0 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ।
  2. एक अदद (बोलेरो) सम्बन्धित मु0अ0सं0 593/22 धारा 379 भादवि0 थाना घनघटा जनपद सन्त कबीर नगर ।
  3. एक अदद (अर्टिगा कार) सम्बन्धित मु0अ0सं0 485/22 धारा 406/420 भादवि0 थाना इनायतनगर अयोध्या

- Advertisement -

पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0सं0 1137/22 धारा 41/411/413/420/465 भादवि0 थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  2. मु0अ0सं0 1138/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  3. मु0अ0सं0 1139/22 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  4. मु0अ0सं0 1140/22 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 आनंद प्रकाश श्रीवास्तव थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  3. उ0नि0 मुकेश कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
  4. उ0नि0 कमलेश यादव थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
  5. हे0का0 अभिषेक मिश्रा थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  6. हे0का0 समरजीत स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  7. हे0का0 संतोष स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  8. हे0का0 अनुराग सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
  9. का0 राहुल जयसिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  10. का0 तेजभान स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर

सुल्तानपुर-सड़क सुरक्षा अभियान का डीएम एसपी ने दिखाई हरी झंडी,एआरटीओ नंद कुमार ने मीडिया को दी जानकारी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


सड़क सुरक्षा अभियान का डीएम एसपी ने दिखाई हरी झंडी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.