- Advertisement -

सुल्तानपुर-कादीपुर सीओ शिवम मिश्रा भी हुए डेंगू पॉजिटव,

0 158

सुल्तानपुर-जिले में डेंगू की तबाही लगातार है जारी।करौंदिया में दर्जनों की संख्या में लोग हुए थे पीड़ित।कई की हो चुकी है डेंगू से मौत,तो कई लोग डेंगू से जंग जीत स्वास्थ्य सुधारने की कोशिश में है लगे।पहले भी पुलिस लाइन में रह रहे कई सिपाही व दीवान हो चुके है डेंगू पॉजिटीव।अब पुलिस क्वाटर एरिया में रह रहे कादीपुर सीओ शिवम मिश्रा भी हुए डेंगू पॉजिटव,लखनऊ में चल रहा है इलाज।नगर कोतवाली क्षेत्र के करौंदिया मोहल्ले से सटा है पुलिस अधिकारियों व पुलिस जवानों का आवास।

सुल्तानपुर-समाज कल्याण अधिकारी पर लगभग तीन लाख साठ हजार रुपये की लटकी वसूली की तलवार,अमित सिंह ने कहा मेरे विभाग की नही है रिकबरी,जिला प्रोवेशन अधिकारी का है मामला।

- Advertisement -

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


समाज कल्याण अफसर पर लगभग तीन लाख साठ हजार रुपये की लटकी वसूली की तलवार,अन्य अफसर भी जद में।

Leave A Reply

Your email address will not be published.