- Advertisement -

अनोखा मामला,तबादला के आठ साल बाद जब सिपाही पहुँचा एसपी ऑफिस तो सभी गए चौक,आखिर क्या थी वजह देखे रिपोर्ट।

0 555

प्रतापगढ़ जिले में एक अनोखा मामला

लंबे अंतराल के बाद एक सिपाही प्रतापगढ़ जिले में ज्वाइन करने पहुंचा तो आरआइ चौंक पड़े।

- Advertisement -


तबादला के आठ साल बाद सिपाही पहुँचा ज्वाइन करने तो एसपी गए चौक,आखिर क्या थी वजह देखे रिपोर्ट।

सिपाही प्रेम नारायण से आठ वर्ष तक ज्वाइन न करने का कारण दुर्घटना में घायल होना बताया पर एसपी के नही उतरा गले,जांच के दिये आदेश।

प्रतापगढ़ जिले में एक अनोखा मामला सामने आया। महोबा से तबादला होने के आठ वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक सिपाही प्रतापगढ़ जिले में ज्वाइन करने पहुंचा तो आरआइ चौंक पड़े। मामला संज्ञान में आया तो एसपी ने इसकी जांच सीओ लाइन प्रभात कुमार को सौंपी। पुलिस विभाग में इस सिपाही के मामले को लेकर चर्चा है।

महोबा जनपद में 2014 में उसका तबादला प्रतापगढ़ के लिए हुआ।

सिपाही प्रेम नारायण पाल का 2014 में तबादला महोबा से प्रतापगढ़ हुआ था : बांदा जिले के रहने वाले सिपाही प्रेम नारायण पाल की तैनाती वर्ष 2014 में महोबा जनपद में थी। वर्ष 2014 में उसका तबादला महोबा से प्रतापगढ़ के लिए हुआ था, लेकिन वह ज्वाइन करने नहीं आया। जब वह पुलिस लाइन ज्वाइन करने पहुंचा तो आरआइ चौंक गए। उन्होंने आठ वर्ष तक ज्वाइन न करने की वजह पूछी तो सिपाही कुछ नहीं बता सका।

सिपाही प्रेम नारायण से आठ वर्ष तक ज्वाइन न करने का कारण दुर्घटना में घायल होना बताया पर एसपी के नही उतरा गले,जांच के दिये आदेश।

- Advertisement -

मामला संज्ञान में लाए जाने पर प्रतापगढ़ के एसपी ने सिपाही प्रेम नारायण से आठ वर्ष तक ज्वाइन न करने का कारण पूछा तो वह कुछ स्पष्ट नहीं बता सका। सिर्फ इतना कहा कि दुर्घटना में घायल होने पर दो वर्ष तक उसका इलाज चला था।

एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि सिपाही के आठ वर्षों तक ज्वाइन न करने के प्रकरण की जांच सीओ लाइन को सौंपी गई है।

प्रतापगढ़ के एसपी सिपाही ने आठ वर्ष तक ज्‍वाइन न करने का जो कारण बताए, उससे संतुष्ट नहीं हुए। एसपी ने पिछले आठ वर्षों में ड्यूटी में साथ रहे पांच पुलिस कर्मियों को गवाह के रूप में पेश करने का निर्देश दिया। एसपी ने इस मामले की जांच सीओ लाइन प्रभात कुमार को सौंपी है।

एसपी ने इस मामले की जांच सीओ लाइन प्रभात कुमार को सौंपी

एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि सिपाही के आठ वर्षों तक ज्वाइन न करने के प्रकरण की जांच सीओ लाइन को सौंपी गई है।

आखिर क्यों सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर मची अफरा तफरी,लोग रहे थे खाँस।देखे पूरी रिपोर्ट।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


आखिर क्यों स्टेशन पर मची अफरा तफरी,लोग रहे थे खाँस।देखे पूरी रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.