- Advertisement -

अयोध्या-किसान की बेटी का जेआरएफ में चयन।

0 88

किसान की बेटी का जेआरएफ में चयन ।

अयोध्या l

- Advertisement -

रिपोर्ट-राजेश मिश्र

विकास खण्ड तारुन की ग्राम पंचायत बेलगरा मजरे बनघुसरा निवासी किसान व समाजसेवी रामसनेही यादव की पुत्री दीप्ति यादव ने पहले ही प्रयास में जेआरएफ परीक्षा उतीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया ।
दीप्ति यादव ने बताया कि उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा मॉडर्न हाई स्कूल जाना बाजारसे 2010 में , इंटर सुमित्रा बालिका इंटर कॉलेज हैदरगंज से व स्नातक परशुराम महिला महाविद्यालय तारून ,पीजी ढोढेराम महाविद्यालय सेवरा और बीएड पौसरा से करने के बाद फैजाबाद में रहकर ऑनलाइन तैयारी किया ।2021 में नेट क्वालीफाई किया।2022 में जेआरएफ की परीक्षा 98,47 प्रतिशत से उतीर्ण किया।शोध का विषय हिंदी है। निराला, नागार्जुन ,कबीर इनके पसंदीदा कवियों में रहे। सफलता का श्रेय अपने माता-पिता भाई-बहन व अपने गुरुजनो डॉक्टर सुनील बिझला व देशराज चौरसिया को दिया इनके चयन होने पर पूर्व विधायक इन्द्रप्रताप तिवारी खब्बू ,भाजपा तारुन मण्डल महामंत्री डॉ पतिराज वर्मा,परशुराम वर्मा स्मारक पीजी कालेज के प्रवन्धक प्रेम कुमार वर्मा, महेंद्र कुमार दुबे ,राम राज मिश्रा,अरविंद पाठक ,रामजनम यादव , शिक्षक दरोगा पाठक, अशोक कुमार यादव,प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला मंत्री राजेश दुबे ,प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल यादव , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल तारुन अध्यक्ष मो मोबीन, भाजपा नेता महन्थ मौर्य ने , खुशी व्यक्त किया।

आखिर पुलिस ने शातिर अपराधी पर कर ही दी कुर्क की कार्यवाही,गांव से दो ट्रैक्टर व बाइक किया जब्त।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।

- Advertisement -


सुल्तानपुर-पुलिस ने गांव में जा कर कराया मुनादी।गैंगस्टर अपराधी की लाखों की संपत्ति हुई जब्त।

10 तारीख को जनपद में शिवगढ़ रूप में नए थाने का होने वाला है उद्घाटन,एसपी सोमेन बर्मा ने दी जानकारी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।

https://youtu.be/O6lXl09KAvA
प्रतापगढ़ और अमेठी जिले की सीमा पर खुलने जा रहा है सुल्तानपुर जनपद का नया शिवगढ़ थाना,डीएम रवीश गुप्ता करेंगे उद्घाटन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.