- Advertisement -

एसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर साइबर सेल द्वारा लाखो के फ्रॉड हुए पैसे को कराया वापस।

0 98

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में साइबर सेल सुलतानपुर द्वारा फ्रॉड द्वारा पीड़ितों से गबन किये गये र 4,47,650 /- (चार लाख सैतालिस हजार छः सौ पचास रु0) कराये गये वापस।

साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर उनसे उनके बैंक खाते एवं क्रेडिट कार्ड, आदि से जुडी गोपनीय जानकारी अर्जित कर यूपीआई व अन्य के माध्यम से धोखाधडी की जा रही है। जिसके संदर्भ में ‘श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशानुसार चलाए गए साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध के निर्देशन में 1. आवेदक श्री वासुदेव यादव पुत्र राम कुमार यादव निवासी- पूरे मेड़ई का पुरवा, मजरा- खोखीपुर, थाना- बंधुआकला जनपद सुलतानपुर के क्रेडिट कार्ड खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाता को एक्सेस करके उनके खाते से 2,50,000 रू0 धनराशि की निकाल ली गई थी। 2. आवेदिका रुही शबनम प्राथमिक विद्यालय परऊपुर II में सहायक अध्यापक के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 1,97,650 रु0 की फ्रॉड कर ली गई थी। जिसकी शिकायत उपरोक्त आवेदक/ आवेदिका ने साइबर सेल में की, जिस पर तत्काल संज्ञान लेकर साइबर सेल सुलतानपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक नोडल से पत्राचार कर पीड़ितों के र 4,47,650 /- (चार लाख सैतालिस हजार छः सौ पचास रु0) उनके खाते में वापस करा दिए गए । जिसके लिये पीड़ितों द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं साइबर सेल का आभार प्रकट किया गया ।

- Advertisement -

साइबर फ्रॉड सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिये कॉल करें हेल्पलाइन नं0 1930 पर या https://cybercrime.gov.in पर रजिस्टर्ड करें।

साइबर सेल टीम

  1. निरीक्षक आलोक सिंह प्रभारी क्राइम ब्रांच जनपद सुलतानपुर
  2. आ0 रविन्द्र कुमार साइबर सेल जनपद सुलतानपुर
  3. आ0 सूरज पटेल साइबर सेल जनपद सुलतानपुर
  4. आ0 अंकुर यादव साइबर सेल जनपद सुलतानपुर
  5. आ0 अनुज सिंह साइबर सेल जनपद सुलतानपुर
    [: प्रेस नोट संख्या-291
    दिनांक- 01.11.2022
    जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही

थाना कादीपुर
1- थाना कादीपुर पुलिस द्वारा एक नफर श्याम बहादुर पुत्र पियारे निवासी बलुआ पौधन थाना अखण्डनगर जिला सुल्तानपुर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया – जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 0427/22 धारा 323/504/506/452/376 भा0द0वि0 थाना कादीपुर सुल्तानपुर पंजीकृत है । अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।

पुलिस टीम –
1.प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत

  1. निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह
    3.का0 अंकुर कनौजिया
    4.का0 रंजीत कुमार

- Advertisement -

2- थाना कादीपुर पुलिस द्वारा एक नफर दीपक कुमार गुप्ता पुत्र तेजबहादुर गुप्ता निवासी बरवारीपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 505/22 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना कादीपुर सुल्तानपुर पंजीकृत है । अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।

पुलिस टीम –

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री राघवेन्द्र प्रताप रावत
  2. हे0का0 रविन्द्र कुमार
  3. का0 अंकित मिश्रा
    थाना चाँदा
    थाना चाँदा पुलिस द्वारा एक नफर विपिन उर्फ सुशील पुत्र श्याम बिहारी निवासी ग्राम महादेवा थाना लम्भुआ जनपदग सुलतानपुर को एक अदद तमंचा मय एक अदद मिस कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।
    गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः
  4. प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार सिंह
  5. उ0नि0 चन्द्र मणि यादव
  6. का0 अनुराग पाल
  7. का0 मुकेश सागर
    बरामदगी का विवरण
  8. एक अदद देशी तमंचा मय एक अदद मिस कारतूस 315 बोर

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कादीपुर से 04, थाना कुडवार से 01, थाना अखण्डनगर से 08, थाना को0 देहात से 02 , थाना को0 नगर से 01 कुल 16 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

आखिर क्यों सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर मची अफरा तफरी,लोग रहे थे खाँस।देखे पूरी रिपोर्ट।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


आखिर क्यों स्टेशन पर मची अफरा तफरी,लोग रहे थे खाँस।देखे पूरी रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.