- Advertisement -

खेलकूद स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर : ऊषा सिंह

0 122

खेलकूद स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर : ऊषा सिंह

सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद का आगाज

- Advertisement -

सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गनापुर में वार्षिक खेलकूद तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।पहले दिन विभिन्न वर्गों की वालीबाल,कबड्डी,जलेवी दौड़,बोरा दौड़,बुक बैलेंस दौड़,बास्केट फिलिंग गेम, स्लो साईकल रेस,लंबी कूद,रसाकसी आदि प्रतियोगिताएं हुईं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह और विशिष्ट अतिथि बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह थे। मुख्य अतिथि ने पहले दिन विभिन्न खेलों के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने खेलों को शारीरिक के साथ मानसिक विकास के लिए जरूरी बताया।विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि जैसे जीवन में सुख-दुख आने पर व्यक्ति एक समान रहता है। उसी तरह खेल में भी हार जीत होता रहता है। हारे हुए खिलाड़ियों को कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। स्कूल के प्राचार्य एवं प्रबंधक शिवम श्रीवास्तव ने विजयी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर पंकज श्रीवास्तव,विनोद त्रिपाठी,ओबेद,अरविंद पाण्डे,अरुण तिवारी,बृजेश गिरी,कृष्णा मौर्य,प्रज्ञा शुक्ला,ज्योति दुबे,प्रांजलि,पाठक,इकरा नाज व श्याम प्रीत आदि मौजूद रहे।

जाने जनपद में कौन सा थाना जिला बदर में है टॉप पर,कितनों पर हुई है कार्यवाही,मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन ने दी जानकारी।देखे पूरी रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


जाने जनपद में कौन सा थाना जिला बदर में है टॉप पर,कितनों पर हुई है भू राजस्व अधिकारी की कार्यवाही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.