- Advertisement -

ताइक्वांडो स्टेट चैंपियन जीत कर सैय्यद एबादत हुसैन नकवी ने सुल्तानपुर जिले का नाम किया रौशन,कोच सत्यम शुक्ल ने दी बधाई।

0 89

ताइक्वांडो स्टेट चैंपियन जीत कर सैय्यद एबादत हुसैन नकवी ने सुल्तानपुर जिले का नाम किया रौशन

ताइक्वांडो कोच टीम सत्यम शुक्ल ने होनहार खिलाड़ी को सुल्तानपुर जिले का नाम रौशन करने पर बधाई दी।

- Advertisement -

अभी हाल ही में आयोजित यूथ गेम्स उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप 2022 रायबरेली के लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में यूथ गेम्स एशोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के तत्वधान में आयोजित हुई

इस स्टेट चैंपियनशिप में लगभग 12 जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमे सुल्तानपुर की टीम ने भी प्रतिभाग किया,

सुल्तानपुर की तरफ से खेलते हुए, ताइक्वांडो खिलाड़ी सैय्यद एबादत हुसैन ने, ताइक्वांडो में लखनऊ – प्रयागराज के खिलाड़ी को पछाड़ कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
स्वर्ण पदक जीत सैय्यद एबादत हुसैन ने अपने जिले सुल्तानपुर का नाम रोशन किया,
सैय्यद एबादत हुसैन के स्वर्ण पदक जीतने पर सुल्तानपुर के ताइक्वांडो कोच टीम सत्यम शुक्ला और यूथ गेम्स एशोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी विनोद यादव ने खुशी ज़ाहिर किया
साथ ही आने वाले नेशनल चैंपियनशिप के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रधान पर सैकड़ों तवायफों ने रंगदारी मांगने का लगाया आरोप,आखिर क्या है पूरा मामला, देखे के.डी न्यूज़ यूपी की रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


आखिर तवायफों ने एसडीएम से कर की फ़रियाद, लगाई प्रधान पर रंगदारी मांगने का आरोप।

दस नवंबर से पहले ही सड़के दिखेगी शानदार, लक्ष्य की 27 कि.मी.का कार्य पूर्ण-विजय कुमार, अधिशासी अभियंता।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


दस नवंबर से पहले ही सड़के दिखेगी शानदार,लक्ष्य का आधा कार्य पूर्ण-विजय कुमार, अधिशासी अभियंता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.