- Advertisement -

पूर्व सरकार ने वक्फ संपत्तियों को बेचा, हमारी सरकार में उसका जीर्णोद्धार हुआ- रईस खान

0 109

पूर्व सरकार ने वक्फ संपत्तियों को बेचा, हमारी सरकार में उसका जीर्णोद्धार हुआ- केंद्रीय राज्य मंत्री रईस खान

राजेश मिश्रा
अयोध्या
तारुन भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के सबके हितों के लिए कार्यकर रही है। पहले कि सरकारों में वक्फ संपत्तियों को बेचा जाता था हमारी सरकार में उसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यह बातें सदस्य केन्द्रीय वक्फ विकास परिषद व अध्यक्ष योजना एवं वित्त अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार,दर्जा प्राप्त केन्द्रीय राज्यमंत्री जनाब रईश खान पठान साहब ने शनिवार को देर। शाम एक निजी कार्यक्रम हैदरगंज के बीरापुर निवासी भाजपा नेता गौरव पाण्डेय के घर जाते हुए तारुन बाजार में पेट्रोल पर स्वागत समारोह में कही।
कहा की अयोध्या तीर्थो की नगरी है राम की धरती पर आकर अभिभूत हूं। आज पूरा देश मोदी जी के साथ चल रहा है। भाजपा सरकार ने सभी धर्मों का परस्पर सम्मान किया है। सभी वर्गों का भाजपा सरकार ने विकास करने का कार्य किया है अयोध्यावासियों के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। वहीं भारत सिंह से मिलकर उनको पुराने दिन याद आ गये ।इस अवसर पर भाजपा तारुन मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो मोबीन ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर भारत सिंह, मोहम्मद मोबीन मण्डल अध्यक्ष, तौफीक अहमद जिला उपाध्यक्ष, मुकेश पाण्डेय,गोरव पाण्डेय, मोहनलाल विश्वकर्मा, रमेश यादव, अनुज त्रिपाठी, सुरेश सिंह,राम सहज यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर-पिछड़ा वर्ग मेधावी प्रतिभा सम्मान की तैयारियां हुई तेज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.