- Advertisement -

सरकारी तंत्र की कैसी होती है कार्यवाही,महीनों लटकाती हैं जांच,एक गांव के व्यक्ति का द्रविड़ करने वाला हुआ वीडियो वायरल,देखे क्या है पूरा मामला।

0 318

शोसल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक गांव के व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है।उस वीडियो में पीड़ित व्यक्ति अपने घर जाने के रास्ते के संबंध में तीन माह से जनपद के अधिकारियों के कितने चक्कर लगाए हैं खुद बया कर रहा हैं।

- Advertisement -


पीड़ित का रास्ता अवरुद्ध किये जाने की फरियाद,शोसल मीडिया पर हुआ वायरल, सरकारी व्यवस्था की खुल गई पोल।

यह वीडियो सुल्तानपुर जनपद के थाना दोस्तपुर तहसील जयसिंहपुर गांव गौसेसिंहपुर के पीड़ित नबाब अंसारी का है, जिनका कहना है कि लगभग बीस साल से चले आ रहे घर के रास्ते को उसके विपक्षियों ने जबरियन बंद कर दिया और खड़ंज्जा भी उखाड़ दिया है, इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर कप्तान से की लेकिन नतीजा आज तक सिफर ही रहा,वही जनपद में अपने दौरे पर आई सांसद मेनका गांधी से मिलने मंगलवार की सुबह उनके जनता दरबार मे भी पहुंच कर रास्ते की फरियाद लगाई ,जहाँ अन्य जनपद के अधिकारियों की तरह वहां भी पीड़ित का शिकायती पत्र लेकर आश्वासन का घूट पिलाया गया, वही पीड़ित ने रास्ते के लिए आन लाइन शिकायत भी किया लेकिन निस्तारण में आरोप है कि लेखपाल द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाया गया है।जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है।

मोदी और योगी सरकार के लाख दावो के बावजूद सबका साथ सबका विकास का कैसे पलीता लगाया जा रहा है इसकी बानगी भर देखनी हो तो आप इस वीडियो में देख सकते हैं जिसमे पीड़ित व्यक्ति द्वारा आज लगभग तीन माह से अपने घर के एक रास्ते के लिए कितने अधिकारियों के चक्कर काटे है इसके बयान से ही आप जान समझ लेंगे।और नतीजा अभी भी सिफर ही चल रहा है।

आखिर पुलिस ने शातिर अपराधी पर कर ही दी कुर्क की कार्यवाही,गांव से दो ट्रैक्टर व बाइक किया जब्त।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर-पुलिस ने गांव में जा कर कराया मुनादी।गैंगस्टर अपराधी की लाखों की संपत्ति हुई जब्त।

10 तारीख को जनपद में शिवगढ़ रूप में नए थाने का होने वाला है उद्घाटन,एसपी सोमेन बर्मा ने दी जानकारी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


प्रतापगढ़ और अमेठी जिले की सीमा पर खुलने जा रहा है सुल्तानपुर जनपद का नया शिवगढ़ थाना,डीएम रवीश गुप्ता करेंगे उद्घाटन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.