- Advertisement -

सहायक शिक्षा निदेशक अयोध्या के निर्देश पर दो दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।

0 99

अयोध्या। सहायक शिक्षा निदेशक अयोध्या के निर्देश दिनांक 21.10.2022 के क्रम में दो दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में अयोध्या मण्डल के अन्तर्गत पांच जनपदों के जिला समन्वयकों, खण्ड शिक्षाअधिकारियों, एoआरoपीo, पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। दिनांक 18.11.2022 से दिनांक 19.11.2022 तक संचालित होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण में आपरेशन कायाकल्प एवं मेरा विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय कार्य क्रम उ0प्र0 के अन्तर्गत विद्यालयों में बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। प्र शिक्षक कमलेश पांडेय व जांबाज ने विभिन्न सत्रों में जल व हाइजीन के साथ कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर चर्चा की गई। अयोध्या के तिरूपति होटल में संचालित प्रशिक्षण में सुल्तानपुर जनपद से जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ओपी तिवारी, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा उपेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक सिविल आनन्द शुक्ला व खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शिखा मिश्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारी राम तीर्थ वर्मा एआरपी मनोज कुमार श्रीवास्तव, महेश चन्द्र, नरेंद्र वर्मा, सुनील कुमार तिवारी,रामधर, दिनेश विश्वकर्मा, प्रदीप नारायन झा, राम दयाल,अखबार, बृज कुमार आदि ने प्र तिभाग किया गया।

जब डीएम रवीश गुप्ता ने फोन पर कहा कि तो खराब हो जाएगा,बताओ मेरा हास्पिटल नही चल पा रहा है,तुम्हारी संस्था ने पैसा लिया है चाहे जैसे भी ठीक कर के दो,हुआ वीडियो वायरल,देखे क्या था पूरा मामला।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।

- Advertisement -


महिला अस्पताल में पहुंचे डीएम रवीश गुप्ता ने फोन पर लगाई फटकार, कहा तो खराब हो जाएगा, मेरा हास्पिटल नही चल पा रहा है’और वीडियो हो गया वायरल।

आइएएस अधिकारी अंकुर कौशिक का “ऑपरेशन कायाकल्प “कान्वेंट स्कूलों को देगा टक्कर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.