- Advertisement -

सुलतानपुर-जिला पंचायत प्रतिनिधि ने डीडीओ की मौजूदगी में लाभार्थियों को सौंपीं चाबियां।

0 86

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को मिली चाभी,खिले चेहरे

प्रतिनिधि श्याम प्रीत ने डीडीओ पाण्डेय की मौजूदगी में दो दर्जन से अधिक लाभार्थियों को उनके आवासों की सौंपीं चाबियां।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-बल्दीराय ब्लाक क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामों के ग्रामीणों को पूर्व में चयनित कर उन्हें लाभार्थी बनाकर उनके आवास बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासों का निर्माण कराया गया। निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद ब्लाक सभागार में आयोजित समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह के प्रतिनिधि श्याम प्रीत ने डीडीओ पाण्डेय की मौजूदगी में दो दर्जन से अधिक लाभार्थियों को उनके आवासों की चाबियां सौंपीं। अपने आवासों की चाबियां पाते ही लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।आवास पाने वालों में ग्राम पंचायत चककारी भीट के 4 लाभार्थी,अरवल के 8 लाभार्थी, डेहरियावा के 1 लाभार्थी,मेघमऊ के 7 लाभार्थी,सुखबड़ेरी के 5 लाभार्थी,जगदीशपुर के लाभार्थी 4,बहुरावा के 5 लाभार्थी व वरसांवा के 3 लाभार्थी को उनके आवास की चाभी सौंपी गई।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नरेश चन्द्र उपाध्याय दीपू,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा धर्मेंद्र तिवारी बड़े,एडीओ पंचायत अरविंद सिंह,एडीओ समाज कल्याण हरिवंश सिंह,ग्राम विकास अधिकारी रवि कुमार राणा,रामतेज वर्मा,प्रिंस,प्रियंका साहू,दीप्ती यादव,सियाराम,महेश तिवारी,चंदन गुप्ता,राम चरित्र यादव,वेद प्रकाश यादव,लवकुश,एपीओ मनरेगा स्मिता सिंह,विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

कोतवाली देहात पुलिस ने सैकड़ों बोरी नकली खाद पकड़ी तो शहर की पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के बिक रहे नकली समान को लेकर की छापेमारी।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल को करे सब्सक्राइब।


पुलिस ने सैकड़ों बोरी नकली खाद पकड़ी तो शहर में ब्रांडेड कंपनी के नकली समान की हुई छापेमारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.