- Advertisement -

सुल्तानपुर-(गुडवर्क)लगभग 12 घण्टे के अंदर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर चोरी के माल को किया बरामद।

0 122

चोरी के लगभग 12 घण्टे के अंदर,पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर चोरी के माल को किया बरामद

सुल्तानपुर-पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।चोरी के लगभग 12 घण्टे के भीतर ही चोर पर पुलिस ने शिंकजा कसा।चोरी के माल सहित चोर को गिरफ्तार किया।दरअसल ये पूरा मामला करौंदीकला थाना क्षेत्र के गंगापुर गाँव के करीब का है।जहा पुलिस की माने तो कनवरल से करौंदीकला कस्बे को जाने वाली बस में दंपत्ति के साथ सोने चांदी के जेवरात चोरी होने का मामला करौंदीकला थाने में दर्ज हुआ।मुकदमा दर्ज होते ही हरकत में आई करौंदीकला पुलिस थानाध्यक्ष मोहम्मद अकरम खान की अगुवाई में गठित टीम ने थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में दंपत्ति से हुई सोने चांदी के आभूषणों की चोरी का पर्दाफाश कर दिया।वही दंपत्ति के साथ चोरी घटना को अंजाम देने वाली महिला को गिरफ्तार करते हुए उससे चोरी की सोने की एक लाकिट,दो सोने के नाक के कील,पाँच चांदी का पायल,ग्यारह चांदी के घुघरू को बरामद कर लिया है।पुलिस ने चलती बस में चोरी की सूचना मिलते ही सक्रियता दिखाते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।चोरी हुए गहनों को पाकर कहा दंपत्ति के खुशियों का ठिकाना नही रहा वही दंपत्ति ने थानाध्यक्ष की सक्रियता मुझे इतनी जल्दी चोरी हुआ सामान मिला।अगर सब पुलिस वाले ऐसे काम करे जनता और पुलिस में एक मधुर संबंध होगा और सरकार का मित्र पुलिस का एजेंडा सही होगा।आपको बताते चले कि थानाध्यक्ष करौंदीकला मोहम्मद अकरम खान ने जब से थाने की कमान संभाली है तब से दर्जनों अपराधियो को जेल भेज चुके है।थाना क्षेत्र में सक्रिय गश्ती व अपराध व अपराधियो पर टेढ़ी नजर रखने के लिए थानाध्यक्ष मोहम्मद अकरम खान जाने जाते है।इसी थाना क्षेत्र से तीन वारंटी भी गिरफ्तार हुए है।जिन्हें पुलिस ने न्यायालय समक्ष पेश किया गया है।

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या-308
दिनांक- 17.11.2022
जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही

थाना धम्मौर

थाना धम्मौर की पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 270/22 धारा 363 भा0द0वि0 के नामित 15,000/ रु0 पुरस्कार घोषित अपराधी अमित कुमार यादव पुत्र विन्द्रा प्रसाद यादव निवासी ग्राम भांटी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 20 वर्ष को आज दिनांक 17.11.2022 को कमोलिया नहर पुलिया से समय करीब 09.45 AM पर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्तः- 1. अमित कुमार यादव पुत्र विन्द्रा प्रसाद यादव निवासी ग्राम भांटी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 20 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थानः- कमोलिया नहर पुलिया थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-

  1. उ0नि0 गुलबीर सिंह
  2. का0 अंकेश सिंह
  3. का0 अंकित गुप्ता

- Advertisement -

थाना करौंदीकला

1- थाना करौंदीकला पुलिस द्वारा – 03 नफर वारन्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जनपद सुलतानपुर भेजा गया ।
वारन्टी अभियुक्तगण-
1.संतोष पाण्डेय पुत्र अभय नरायन पाण्डेय निवासी ग्राम राम नगरपुरे हरदास थाना करौंदीकला सुलतानपुर
2.पंकज पाण्डेय पुत्र हृदय नरायन पाण्डेय निवासी ग्राम राम नगरपुरे हरदास थाना करौंदीकला सुलतानपुर
3.घिसियावन उर्फ नन्हकऊ पुत्र बाबूलाल हरिजन निवासी ग्राम रामपुर दुबायल थाना करौंदीकला सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 श्री शैलेन्द्र प्रताप

  1. उ0नि0 श्री ओम प्रकाश मिश्र

2- थाना करौंदीकला पुलिस द्वारा दिनाँक- 16.11.2022 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 210/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित माल (सोने चाँदी के जेवरात) व चोरी करने वाली अभियुक्ता को आज दिनांक 17.11.2022 को 12 घण्टे के अन्दर गंगापुर तिराहे के पास से माल सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जनपद सुलतानपुर भेजा गया ।
बरामद माल का विवरण-

  1. एक अदद सोने के चैन मय लाकिट ।
  2. दो अदद सोने के नाक की कील ,
  3. पाँच अदद चाँदी का पायल
  4. ग्यारह अदद घुंघरु चाँदी का
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
    1.उ0नि0 श्री मोलहेराम
    2.का0 हर्षित यादव
    3.म0का0 नेहा यादव

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर से 06, थाना दोस्तपुर से 06, थाना जयसिंहपुर से 04, थाना कादीपुर से 03, थाना को0 देहात से 01, कुल 20, व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया

सुल्तानपुर-मुख्यमंत्री सड़क गड्ढा मुक्त अभियान में 95 फीसदी सड़क हुई गड्ढा मुक्त-विजय कुमार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.