- Advertisement -

10 तारीख को जनपद में शिवगढ़ रूप में नए थाने का होने वाला है उद्घाटन,एसपी सोमेन बर्मा ने दी जानकारी।

0 332

उच्चाधिकारियों को इस कि जानकारी देने के बाद सम्भवतः10 तारीख को उद्घाटन करने का लिया जा सकता है फैसला -एसपी सोमेन बर्मा।

इस थाना क्षेत्र में दो पुलिस चौकी शम्भूगंज और बाबूगंज से होगा शुरू थाना।

- Advertisement -

जनपद में अभी हैं 19 थाने, इस थाने को लेकर जनपद में हो जायेगे 20 थाने।


प्रतापगढ़ और अमेठी जिले की सीमा पर खुलने जा रहा है सुल्तानपुर जनपद का नया शिवगढ़ थाना,डीएम रवीश गुप्ता करेंगे उद्घाटन।

- Advertisement -

सुलतानपुर । प्रतापगढ़ और अमेठी जिले की सीमा पर 10 नवम्बर को नए थाने का उद्घाटन होगा । शिवगढ़ के नाम से खुलने वाला यह थाना अभी लम्भुआ थाना क्षेत्र के शम्भूगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के शिवगढ़ कस्बे में  नहीं खुलेगा । अभी शिवगढ़ थाने का उद्घाटन कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी बाबूगंज में  होगा । जनपद में अभी 19 थाने हैं ,अगर यह थाना और खुल गया तो इसको लेकर जनपद में 20 थाने हो जायेगे। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि यह थाना क्षेत्र दो जिलों के बॉर्डर पर होने के कारण अपराध और अपराधियों के नजरिये से काफ़ी महत्वपूर्ण है । इस थाने के खुलने से क्षेत्र में लोगों को भयमुक्त माहौल मिलेगा। अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा।  क्षेत्र के लिए यह थाना एक बड़ी उपलब्धि है।
                        एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि दस नवम्बर को डीएम रवीश गुप्ता शिवगढ़ थाने का उद्घाटन करेंगे । उन्होंने बताया कि थाने पर एक इंस्पेक्टर सहित दरोगा, सिपाही और  महिला पुलिसकर्मी थाने पर तैनात किए जा रहे हैं। जिससे थाने का विधिवत तरीके से संचालन हो सके। इसके लिए क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए  थाने का सीओजी नंबर जारी किया जायेगा । एसपी श्री बर्मा ने बताया कि फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता है कि पुलिस की मदद जल्द से जल्द लोगों को मिल सके और क्षेत्र अपराध मुक्त हो सके। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र 75 गांवों का होगा । शिवगढ़ थाना लम्भुआ और कोतवाली देहात क्षेत्र के गांवों को काटकर बनाया जा रहा है । दो जिलों की सीमाएं मिलने से यह थाना क्षेत्र काफी संवेदनशील है । 

दिव्यांग महिला के साथ दुराचार करने वाला आरोपी युवक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार। जंगल मे हुई मुठभेड।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


आखिर क्यों दिन में ही जंगल मे पुलिस की हो गई मुठभेड़,आरोपी युवक गिरफ्तार, पैर में लगी है गोली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.