*अपनी कार बेच कर पैसा मांगना, वकील को पड़ा भारी l *
दबंगों ने वकील और पत्रकार को पीट-पीटकर किया घायल आधा दर्जन के साथ कई अन्य अज्ञात के विरुद्ध कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
रिपोर्ट-राजेश मिश्र।
अयोध्या पूरा कलंदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मसौधा बाजार में एक वकील को अपनी कार बेच कर बचा हुआ पैसा मांगना भारी पड़ गय वहां मौजूद दर्जनभर दबंगों ने वकील तथा उनके साथ आए पत्रकार को पीट पीट कर घायल कर दिया पुलिस द्वारा दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया पुलिस ने आधा दर्जन सहित कई अज्ञात के विरुद्ध कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की l
बताते चलें कि कोतवाली नगर के अमानीगंज निवासी एडवोकेट दीपक पाठक ने अपनी जयलो कार जिसकी कीमत 220000 तय की गई थी, पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के नजीरपुर गांव के निवासी मंगलदीप पुत्र राम मदन के हाथ बेचा था l तय की गई रकम दो लाख बीस हजार रुपए के बदले डेढ़ लाख रुपए दिया गया था और सत्तर हजार रुपए बकाया था l जब एडवोकेट दीपक पाठक खानपुर निवासी एक टीवी चैनल के पत्रकार मोहम्मद जसीम के साथ शेष बची हुई राशि मांगने मसौधा बाजार पर पहुंचे तो दबंगों ने पैसा देने से इंकार कर दिया और उन्हें मारने पीटने लगे जिसमें वकील और पत्रकार दोनों लोग घायल हो गए l पत्रकार मोहम्मद जसीम ने इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी तो मौके पर पूरा कलंदर,कैन्ट और कोतवाली नगर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को सीधे जिला अस्पताल ले गई जहां रात भर दोनों भर्ती रहे और उसके बाद पुलिस को तहरीर दी ।
पुलिस ने पत्रकार मोहम्मद जसीम पुत्र मोहम्मद नईम निवासी खानपुर मसौधा थाना पुरा कलंदर के तहरीर पर मंगलदीप पुत्र राम मदन, गोलू सिंह, अजय सिंह पुत्रगण तालुकदार सिंह ,अगंद सिंह पुत्र नगेंद्र सिंह, बबलू पुत्र लियाकत निवासी गण नजीरपुर व अन्य अज्ञात के विरुद्ध धारा 147, 323, 504 ,506 आईपीसी के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर लिया।
पूरा कलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक के के मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने पर धारा तदनुरूप बदल दी जाएगी l आरोपियों की तलाश के साथ घटना की विवेचना की जा रही है।
सुल्तानपुर-सड़क सुरक्षा अभियान का डीएम एसपी ने दिखाई हरी झंडी,एआरटीओ नंद कुमार ने मीडिया को दी जानकारी।
सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
सड़क सुरक्षा अभियान का डीएम एसपी ने दिखाई हरी झंडी।