- Advertisement -

अयोध्या के साहित्यकार कर्म राज शर्मा तुकांत को साहित्य रत्न सम्मान से गया नवाजा।

0 159

माधव महोत्सव में साहित्यकारों का हुआ सम्मान

अयोध्या से जाने-माने साहित्यकार कर्म राज शर्मा तुकांत को साहित्य रत्न सम्मान से नवाजा गया

- Advertisement -

सुल्तानपुर

जनपद के बनमई ग्राम में श्याम चरितमानस के रचयिता स्वर्गीय माधव प्रसाद व राम बुझारत वर्मा
की याद में प्रत्येक वर्ष होने वाले माधव महोत्सव का आयोजन शुरू किया गया।इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साहित्यकार कवि तथा संगीत कला के क्षेत्र में विशेष योगदान करने वालों का सम्मान किया जाता रहा है।

आज ग्राम बनमई में माधव महोत्सव न्यास द्वारा बड़े ही धूमधाम से महोत्सव शुरू हुआ।महोत्सव के प्रथम सत्र में साहित्य संगीत और कला का अद्वितीय संगम देखने लायक था।

- Advertisement -

माधव महोत्सव के भव्य कार्यक्रम मैं बतौर मुख्य अतिथि लोक भूषण श्री आद्या प्रसाद सिंह;;प्रदीप;;थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जय नारायण यादव ने की व संचालन साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने किया।कार्यक्रम में देर रात तक साहित्यिक व सांस्कृतिक होते रहे।कार्यक्रम के अंत में माधव महोत्सव न्यास द्वारा अयोध्या से पधारे जाने-माने साहित्यकार एव
पूरे देश प्रदेश में साहित्य की अलख जगाने वाले प्रख्यात साहित्यकार कवि श्री कर्म राज शर्मा तुकांत को माधव प्रसाद राम बुझारत वर्मा साहित्य रत्न सम्मान से नवाजा गया। माधव महोत्सव में सम्मान के इस क्रम में साहित्य की दुनिया में देश व विदेश में अपनी छाप
छोड़ने वाले देश के जाने माने कवि आद्या प्रसाद सिंह व इंद्रजीत सिंह अर्चक भी साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित हुए।

माधव महोत्सव के भव्य कार्यक्रम में डॉ सुशील कुमार पांडे साहित्य तेन्दु मथुरा प्रसाद सिंह जटायु डॉक्टर सूर्य दीन यादव श्री कृष्ण द्विवेदी अज्ञान सत्येंद्र सिंह सजल राजेंद्र प्रसाद वर्मा प्रसाद युवा कवि पीयूष प्रखर विकास चौरसिया वरिष्ठ कवि एवं गजल कार पुष्कर सुल्तानपुरी सहित सुल्तानपुर प्रयागराज आजमगढ़ कौशांबी सहारनपुर लखनऊ अंबेडकरनगर सहित कई जनपदों के बड़ी संख्या में गीतकार साहित्यकार गजल कार तथा विरहा गायक मौजूद थे।

इस माधव महोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक मंडल के राणा जी सरल जी अनिल वर्मा मधुर जी पवन जी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में जबरदस्त भीड़ रही।क्षेत्र की मातृशक्तियों में भारी उत्साह रहा।

कार्यक्रम के समापन के बाद आयोजक मंडल ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रतिआभार प्रकट किया।

पूर्व सरकार ने वक्फ संपत्तियों को बेचा, हमारी सरकार में उसका जीर्णोद्धार हुआ- रईस खान।

Leave A Reply

Your email address will not be published.