प्रेस विज्ञप्ति
अवध विश्वविद्यालय में प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया
राजेश मिश्र
अयोध्या l
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार महिला कुलपति को कमान मिली। मंगलवार को विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में पूर्वाह्न पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, पटियाला के स्कूल आॅफ बिजनेस स्टडीज की प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया। प्रो0 गोयल ने विश्वविद्यालय की 17 वीं पूर्णकालिक कुलपति के रूप में निवर्तमान कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह से चार्ज लिया। इसके पूर्व निवर्तमान कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के इस्तीफा देने के बाद 01 जून, 2022 को रज्जू भईया विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह को विश्वविद्यालय को कार्यवाहक कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया था। साढ़े पांच माह बाद प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रो0 गोयल को विश्वविद्यालय का पूर्णकालिक कुलपति नियुक्त किया। कुलपति प्रो0 प्रतिभा ने 1987 में बीए आनर्स की उपाधि पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला से प्राप्त की है। 1989 में गुरूनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर से एमबीए की उपाधि प्राप्त की है। वही 1993 में पंजाबी विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल की। प्रो0 गोयल ने 1994 में पंजाबी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से शुरूआत की। 2003 से 2009 तक एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर रही। वहीं वर्ष 2009 से लेकर अबतक प्रोफेसर के पद पर विद्यमान रही। विश्वविद्यालय में प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुलपति का पदभार ग्रहण करने से पहले परिसर स्थित डाॅ0 लोहिया, सरदार वल्लभभाई पटेल, महात्मा गांधी व विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रो0 गोयल के कार्यभार के वक्त मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एसएन शुक्ल, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 एमपी सिंह, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 राजेश कुमार सिंह, सहायक कुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, मो0 सहील सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे।
दादा थे संस्कृति के परखांड विद्वान,क्षेत्र उनको शात्री जी के नाम से था जानता, तो पोती श्रद्धा मिश्रा PCS अधिकारी बन कर जनपद का किया नाम रोशन।
सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
दादा थे संस्कृति के परखांड विद्वान, तो पोती श्रद्धा मिश्रा PCS अधिकारी बन कर किया जनपद का नाम रोशन।