- Advertisement -

सुलतानपुर-राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान जनपद में निपटाये गये 36522 वाद।

0 98

राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान जनपद में निपटाये गये 36522 वाद।

जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में दीवानी में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन।

- Advertisement -

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में डीएम की अध्यक्षता में किया गया।

          सुलतानपुर 12 नवम्बर/ मा0 सर्वाेच्च न्यायालय नई दिल्ली एवं मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश श्री जय प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रातः 10ः30 बजे मीटिंग हाल में दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। उक्त के अतिरिक्त समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालय में नियत किये गये वादों को निस्तारित किया गया।
         जनपद में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश द्वारा 02 वाद, इसके अतिरिक्त परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री महेन्द्र सिंह तृतीय एवं अपर प्रधान न्यायाधीश, श्रीमती मधू गुप्ता, श्रीमती नीलिमा सिंह द्वारा कुल 132 वैवाहिक वादों को जरिये सुलह समझौता निस्तारित किया गया। श्री राकेश कुमार त्रिपाठी चेयरमैन मोटर, मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम पेटीशन द्वारा 32 वाद मोटर दुर्घटना क्लेम पेटीशन सम्बन्धी निस्तारित किया गया।
         इस लोक अदालत में अपर जनपद न्यायाधीशगण, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश श्री इन्तेखाब आलम द्वारा कुल 01 वाद, श्री नवनीत गिरी द्वारा 04 वाद, श्री पवन कुमार शर्मा द्वारा 02 वाद, श्री राजेश नरायन मणि त्रिपाठी द्वारा 87 वाद, श्री अंकुर शर्मा द्वारा 03 वाद, श्री अभिषेक सिन्हा द्वारा 05 वाद तथा इसके अतिरिक्त बैंक से सम्बन्धित उपरोक्त समस्त अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा कुल 2116 प्रीलिटिगेशन वादों को निस्तारित कराया गया, जिसमें बैंकों के ऋण सम्बन्धी वादों में मु0 118698878/- का समझौता किया गया तथा वैवाहिक सम्बन्धी प्रीलिटिगेशन के 12 वादों को निस्तारित किया गया। मा0 जनपद न्यायाधीश के साथ नोडल आफिसर राष्ट्रीय लोक अदालत/एडीजे श्री टी0एन0 पासवान द्वारा भ्रमण कर दीवानी न्यायालय में वाद कार्यों, बैंक कर्मियों की समस्याओं को सुना गया।     
       उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुलतानपुर श्रीमती रचना द्वारा 1247 वाद, सिविल जज प्रवर खण्ड, श्रीमती किरण गोड़ द्वारा 26 वाद एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी द्वारा 485 वाद, श्री योगेश कुमार यादव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 398 वाद, श्रीमती साईमा जर्रार आलम द्वारा 512 वाद, श्री क्षितीश पाण्डेय सिविल जज (प्रवर खण्ड) एफटीसी द्वारा 29 वाद, श्रीमती शालीन मिश्रा, सिविल जज अवर खण्ड दक्षिणी द्वारा 28 वाद, श्री अपर प्रसाद, सिविल जज अवर खण्ड मुसाफिरखाना द्वारा 171 वाद, श्री अमित सिंह सिविल जज अपर खण्ड उत्तरी द्वारा 11 वाद, श्री नमितेश गुप्ता, सिविल जज कादीपुर द्वारा 116 वाद एवं श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 138 एन0आई0 एक्ट के 12 वाद निस्तारित किये गये। इसके अतिरिक्त समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालय में वाद निस्तारित किये गये है। 

उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 21141 वाद तथा जिलाधिकारी अमेठी एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 9264 वाद निस्तारित कराये गये।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

खंड विकास अधिकारी के निरीक्षण में विद्यालय के शिक्षक व बच्चे बाहर मिले टहलते, मिडडेमील की रोटी चख परखी गुणवत्ता

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


बीडीओ के निरीक्षण में विद्यालय में अनुशासन का दिखा अभाव,शिक्षक से लेकर बच्चे दिखे बाहर,मिडडेमील की रोटी चख कर गुणवत्ता परखी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.