- Advertisement -

सुल्तानपुर-रमेश कुमार ने संभाला बल्दीराय सीओ का चार्ज

0 118

रमेश कुमार ने संभाला बल्दीराय सीओ का चार्ज

वलीपुर में पुलिस टीम के साथ किया पैदल मार्च

- Advertisement -

सुल्तानपुर-नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीओ रमेश कुमार ने अपने आफिस के स्टाफ से परिचय प्राप्त कर अधीनस्थों को निर्देश दिए। शाम को सीओ बल्दीराय रमेश कुमार के नेतृत्व में वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा,पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर पुलिस टीम के साथ वलीपुर बाजार में पैदल मार्च किया। लोगों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक किया।बाजार में रोड़ के किनारे खड़े किए गए वाहनों व ठेला दुकानदारों को व्यवस्थित ढंग से सड़क के पटरी से दूर वाहनों को खड़ा करने तथा ठेला और पटरी दुकानदारों को सही जगह पर अपनी दुकान लगाने के लिए निर्देशित किया। बाजार में इधर-उधर घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। उन्हें बाजार में बिना काम के इधर-उधर भीड़ लगाने से किया मना।

सुल्तानपुर-समाज कल्याण अधिकारी पर लगभग तीन लाख साठ हजार रुपये की लटकी वसूली की तलवार,अमित सिंह ने कहा मेरे विभाग की नही है रिकबरी,जिला प्रोवेशन अधिकारी का है मामला।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


समाज कल्याण अफसर पर लगभग तीन लाख साठ हजार रुपये की लटकी वसूली की तलवार,अन्य अफसर भी जद में।

Leave A Reply

Your email address will not be published.