- Advertisement -

मेरी कोशिश कि मैं आपके दुःख-सुख में शामिल रहूं – मेनका संजय गांधी

0 118

मेरी कोशिश कि मैं आपके दुःख-सुख में शामिल रहूं : मेनका संजय गांधी

मैं सांसद से बढ़कर आपकी मां के रूप में सेवा करने आती हूँ : मेनका

- Advertisement -

सुल्तानपुर।8 दिसम्बर 2022।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी के तीन दिवसीय दौरे पर जिले के कूरेभार स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वें बाईपास पहुंचने पर प्रतिनिधि रणजीत भाजपा नेता शशिकांत पांडे, शिवाकांत मिश्रा, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी आदि की उपस्थिति में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सांसद श्रीमती गांधी बृहस्पतिवार को दिल्ली से आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वें होते हुए कूरेभार से सीधे गुप्तारगंज के नीलकण्ठ का पुरवा पहुंचकर स्वर्गीय सुशील मिश्रा के पुत्र आयुष मिश्रा के दुर्घटना में निधन होने पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बताते बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।
यहां पर श्रीमती गांधी ने एसडीएम से फोन पर वार्ता कर तत्काल हर संभव मदद देने के लिए कहा।इसके बाद श्रीमती गांधी ग्राम मिश्रौली में अयोध्या पंडित के यहां आयोजित ब्रह्मभोज कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इसके बाद श्रीमती गांधी द्वारिकागंज-कटका स्थित आईएएस आलोक पांडे के भतीजी की शादी समारोह में शामिल होकर आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात श्रीमती गांधी
शास्त्रीनगर स्थित अस्थाई आवास पहुंचकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की।यहां पर श्रीमती गांधी ने कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि मैं आपके दुःख-सुख में शामिल रहूं।मैं एक अच्छी सांसद से बढ़कर आपकी मां के रूप में सेवा करने आती हूँ। तत्पश्चात श्रीमती गांधी रात्रि विश्राम के लिए चली गई। सांसद 9 दिसंबर को सवेरे 7:00 से जनता दरबार में लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेंगी। इसके बाद श्रीमती गांधी पीपी कमैचा, लंभुआ व कादीपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी।आज प्रमुख रूप से मोतिगरपुर प्रमुख चन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य नंदन चतुर्वेदी, राजेश पाण्डेय, भाजपा नेता बाबी सिंह,अजीत यादव, पन्नालाल जायसवाल, उत्तम सिंह, सुभाष वर्मा, संदीप तिवारी, संदीप पांडे,रामकेश यादव,प्रदीप शर्मा, नीतिश अग्रहरि, प्रशांत द्विवेदी,सुदामा पांडे,केडी पाण्डे, अनवर खां आदि मौजूद रहे।

सपा पार्टी के रहमान उर्फ मानू भाई से के.डी न्यूज़ यूपी की हुई खास मुलाकात,मानू भाई ने सीताकुंड मंदिर और भाजपा गुटबाजी पर कह दी बड़ी बात।देखे जबरदस्त इंटरब्यू सिर्फ के.डी न्यूज़ यूपी पर के.डी शुक्ल के साथ।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


रहमान उर्फ मानू भाई से के.डी न्यूज़ यूपी के एडिटर इन चीफ की हई खास मुलाकात,मानू भाई ने सीताकुंड मंदिर और भाजपा गुटबाजी पर कह दी बड़ी बात।

Leave A Reply

Your email address will not be published.