- Advertisement -

शराब पर प्रतिबंध लगाने और दुकानें बंद कराने से नहीं रुकेगा नशे का कारोबार बोले आवास विकास मंत्री कौशल किशोर।

0 82

सुल्तानपुर-केंद्रीय शहरी एवं आवास विकास मंत्री कौशल किशोर बोले शराब पर प्रतिबंध लगाने और दुकानें बंद कराने से नहीं रुकेगा नशे का कारोबार। 31st दिसंबर की याद दिलाते हुए आवाहन युवा शराब के फर्स्ट ऑफर को ठुकराएं तभी होगा बचाव। छात्राओं से दिलाया संकल्प, हाथ उठाकर आहवान, नशेड़ी युवाओं से नहीं करेंगे शादी। पंजाब और हरियाणा में नशे को खत्म करने के लिए विश्वविद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने का वादा। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के नशे से मृत बेटे की दिलाई याद, कहा नागरिक होंगे नशा मुक्त तभी संकल्प होगा पूरा। सामूहिक भागीदारी के लिए सामूहिक हाथ उठा कर लिया गया संकल्प। सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील मुख्यालय पर बोले केंद्रीय मंत्री।

सुल्तानपुर-सरकार की मंशानुरूप एक्शन में हैं पुलिस, शिकायतों पर टीम है गठित,जल्द होगा निस्तारण, थाना समाधान दिवस पर एसओ कूरेभार ने कही दो टूक बातें।

- Advertisement -

- Advertisement -

के.डी न्यूज़ यूपी की सनसनीखेज ख़बरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें।


कूरेभार थाना समाधान दिवस में एसओ प्रवीन कुमार ने कहा आ रही शिकायतों पर टीम गठन कर जल्द कर दिया जाएगा निस्तारण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.