- Advertisement -

कमला नेहरू कृषि विज्ञान केन्द्र सुलतानपुर का स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम हुआ समापन।

0 108

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ समापन

सुलतानपुर- कमला नेहरू कृषि विज्ञान केन्द्र, सुलतानपुर द्वारा दिनांक 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत केन्द्र मुख्यालय से लेकर जनपद के विभिन्न ब्लाकों एवं ग्राम स्तर पर तथा कृषि स्नातक के छात्र-छात्राओं के बीच साफ-सफाई, घरेलू अवशेष, फसल अवशेष प्रबन्धन, जल संरक्षण, तथा समाज में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संदेश के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस जागरूकता पखवाड़ा के अन्र्तगत केन्द्र की साफ-सफाई, एवं कृषक/महिला कृषकों के बीच वार्तालाप एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, सफाई, स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अहम विषय रहे। विकास खण्ड- कूरेभार, अखण्ड नगर, कुड़वार, बल्दीराय के महिला कृषकों को कम्पोष्ट पिट एवं नाडेप, वर्मीकम्पोस्ट के बारे में अवगत कराया गया तथा गृह वाटिका प्रबन्धन के लिए जानकारी दी गयी। चाॅदपुर सैदोपट्टी, द्वारिकागंज बाजार, विकास खण्ड- कूरेभार में कृषकों के साथ स्वच्छता पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र के वैज्ञानिकों ने कृषकों को व्यक्तिगत, घरेलू एवं ग्रामीण स्वच्छता पर विस्तृत रूप से चर्चा कर सफाई के प्रति प्रेरित किया गया, और चर्चा के माध्यम से उनके विचारों का आदान-प्रदान भी किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तिम दिन प्रिन्ट मीडिया बन्धुओं श्री शशि कान्त दूबे, व्यूरो चीफ, लोक भारती एवं श्री सन्तोष याद, व्यूरो चीफ, अमृत विचार, श्री रवी दूबे, व्यूरो चीफ, विधान केसरी एवं सुश्री सुधा सिंह के साथ परिचर्चा का आयोजन कर विभिन्न स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। उक्त की जानकारी केन्द्र के कृषि प्रसार वैज्ञानिक डा0 सी के त्रिपाठी द्वारा दी गयी।

- Advertisement -

              डा0 सी के त्रिपाठी

वैज्ञानिक, केवीके, सुलतानपुर

आखिरकार पूर्व मंत्री और एमएलसी आंदोलन कर रहे प्रधानों के बीच मे क्यों पहुँचे और कह दिया BDO और एकाउंटेंट पर जांच करवा कर कार्यवाही की बड़ी बात,आखिर क्या है पूरा मामला, देखे पूरी रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


आखिरकार पूर्व मंत्री और एमएलसी आंदोलन कर रहे प्रधानों के बीच मे पहुँचे और कह दिया BDO और एकाउंटेंट पर जांच करवा कर कार्यवाही की बड़ी बात।

Leave A Reply

Your email address will not be published.