- Advertisement -

मूवी पठान के विरोध में उतरा संत समाज,फ़िल्म अभिनेता के जलाए गए पोस्टर।

0 283

सुल्तानपुर जनपद में मूवी पठान के विरोध में उतरा संत समाज,फ़िल्म अभिनेता के जलाए गए पोस्टर।

संत समाज ने बढ़ चढ़ कर शुरू किया शाहरुख खान के पठान मूबी का विरोध

- Advertisement -


आखिर कार संत समाज ने हनुमानगढ़ी पर जला दिया शाहरुख खान का पोस्टर,आखिर क्या थी वजह,देखे रिपोर्ट।

गुरुवार को जनपद सुल्तानपुर के कूरेभार कस्बे में स्थित हनुमानगढ़ी पहुँचे अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंथ जगत गुरु परमहंस ने बजरंगबली के दर्शन पूजन के बाद लोगों से मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहरुख खान की आने वाली मूबी में भगवा रंग का अपमान हुआ है।इसलिए उन्होंने सभी से इस फ़िल्म के बहिष्कार करने की अपील की।साथ ही फ़िल्म अभिनेता के पोस्टर भी जलाएं गये।साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी सिनेमाघर में यह फ़िल्म लगाई गई तो उसे भी जला दिया जाएगा।इस दौरान हनुमानगढ़ी कूरेभार के अध्यक्ष ज्ञान चंद्र अग्रहरि, गोमती कसौधन,बजरंगी,संजीव अग्रहरि, हनुमान अग्रहरि,राम सजीवन वर्मा सहित कई लोग रहे मौजूद।

- Advertisement -

जब मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में गूँजा कुबूल है, और विधायक ताहिर खान ने दी सभी वर वधुओं के जीवन सुखमय की शुभकामना,देखे पूरी रिपोर्ट।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


जब मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में हुआ कुबूल है, और विधायक ताहिर खान ने दी वर वधू को शुभकामनाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.