- Advertisement -

लगभग आधा दर्जन स्थल का आइएएस अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा किया निरीक्षण,कई स्थानों पर जिम्मेदारों को लगी लताड़।

0 119

लगभग आधा दर्जन स्थल का आइएएस अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा किया निरीक्षण,कई स्थानों पर जिम्मेदारों को लगाई लताड़।

अधिकारी अंकुर कौशिक के औचक निरीक्षण से जिम्मेदार सकते में।

- Advertisement -

खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर को कहा कि गोवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए उचित प्रबन्ध करें।

भवन की साफ-सफाई सन्तोषजनक नही, जिस पर चेतावनी देते हुए किया निर्देशित।

सुलतानपुर ।   मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा पीपी कमैचा ब्लॉक अंतर्गत गोवंश आश्रय स्थल ,अमृत सरोवर, प्राथमिक विद्यालय और पंचायत भवन का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया गया ।सीडीओ अंकुर कौशिक के औचक निरीक्षण से जिम्मेदार सकते में रहे ।  सीडीओ ने कहा कि गौशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था रहनी चाहिये । निरीक्षण के दौरान गोवंशों की उचित देखभाल के निर्देश दिये गये । हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।
                     सीडीओ श्री अंकुर ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि लम्पी डिजीज के दृष्टिगत गोवंश आश्रय स्थल में स्वच्छता, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा पशुओं में फैलने वाली लम्पी नामक संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु समस्त उपचार किये जायें। गोवंशों के खान-पान हेतु उचित प्रबन्ध किये जाये तथा दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाये। उन्होने कहा कि पशुओ की निरन्तर जांच की जाये तथा बीमार पशु को स्वस्थ पशुओ से अलग रखा जाये जिनसे उनका बचाव किया जा सके। गौशालाओ में मक्खी-मच्छरो से बचाव के लिये फिनाइल/फिटकरी एवं साइपरमेथ्रिन दवा का पशु बाडो में छिडकाव निरन्तर किया जाये। निरीक्षण के दौरान गौशाला में पशुओ का टीकाकरण भी कराया जाए ।

खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर को कहा कि गोवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए उचित प्रबन्ध करें।
                    निरीक्षण के समय कुल 80 गोवंश संरक्षित पाए गए। जिसमें 46 नर और 34 मादा  गोवंश स्वस्थ एवं संरक्षित पाए गए । गोवंश आश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंशों के लिए भूसा स्टॉक पंजिका का अवलोकन करने पर अद्यावधिक नहीं पाया गया । चारा व दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था। उन्होंने कहाकि संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिया जाय। खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर को कहा कि गोवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए उचित प्रबन्ध करें। 

गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण करने के बाद मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सीधे प्राथमिक विद्यालय कोथराखुर्द, ब्लाक प्रतापपुर कमैचा पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान शौचालय की साफ-सफाई सन्तोषजनक नही पाए जाने पर जिम्मेदारों को लताड़ लगाई । निरीक्षण के समय 02 शौचालयों में ताला बन्द पाया गया। सीडीओ द्वारा नियमित रूप से साफ-सफाई कराने एवं शौचालय में ताले को खुलवाकर प्रयोग में लाये जाने के निर्देश दिये गये। सीडीओ श्री कौशिक यहीं पर नहीं रुके ,उन्होंने यहां निरीक्षण के बाद अमृत सरोवर कोथराखुर्द, ब्लाक प्रतापपुर कमैचा का निरीक्षण करने पहुंचे ।  निरीक्षण के दौरान कार्य निर्माणाधीन पाया गया। जिस पर उन्होंने निर्देशित किया कि समयान्तर्गत गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करायें । इसके बाद वे प्राथमिक विद्यालय ढाकापुर, ब्लाक प्रतापपुर कमैचा में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल का निरीक्षण किये ।

- Advertisement -

भवन की साफ-सफाई सन्तोषजनक नही, जिस पर चेतावनी देते हुए किया निर्देशित।

निरीक्षण के दौरान बाउण्ड्रीवाल में पानी की निकासी एवं दीवार में वायु बहाव हेतु गैपिंग नही किये जाने पर नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया  कि 10 दिसंबर तक उपरोक्तानुसार कार्य पूर्ण करायें। यहां निरीक्षण करने के बाद सीडीओ अंकुर कौशिक पंचायत भवन पकड़ीकला, ब्लाक प्रतापपुर कमैचा का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन की साफ-सफाई सन्तोषजनक नही पायी गयी। जिस पर चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से साफ-सफाई कराये, अन्यथा कड़ी कार्यवाही होगी । सीडीओ के निरीक्षण के समय अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा ।

अमेठी से डेढ़ दो साल बाद राहुल गांधी चुनाव लड़ने का ले रहे हैं फैसला,भारत जोड़ो यात्रा में प्रेसवार्ता के दौरान सवालों पर क्या कही बातें,देखे रिपोर्ट।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


अमेठी से दोबारा चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी ने लिया फैसला?,भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में दिया जबाब।


 

Leave A Reply

Your email address will not be published.