- Advertisement -

सुलतानपुर जिले की बेटी हर्षिता मिश्रा ने किया बीएचयू में टॉप।

0 256

हर्षिता ने किया बीएचयू में टॉप
सुलतानपुर। जिले की बेटी हर्षिता मिश्रा ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के स्नातक वर्ग में टॉपर होने पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। आज उसे 102वें दीक्षांत समारोह में 2022 के ग्रेजुएशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल सहित चार अन्य पुरस्कारों से नवाजा गया हैं। इस उपलब्धि ने सुलतानपुर को गौरवन्नित किया है।
मेधावी हर्षिता मिश्रा के पिता सुलतानपुर नगर के निराला नगर निवासी शिक्षक विनोद कुमार मिश्रा बताया कि उसने इंटरमीडिएट सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानंद नगर से 2019 में 96 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की। इसके बाद उसने केमिस्ट्री से पढ़ाई के लिए बी एच यू में प्रवेश लिया था। वर्ष 2022 में पूरे यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन में उसे पहला स्थान प्राप्त हुआ, जिसे आज वाराणसी में संपन्न दीक्षा समारोह में गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वर्गीय सुमन्त सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल, स्वर्गीय प्रोफेसर सनत कुमार बसु दो हजार का नगद पुरस्कार, श्रीमती गार्गी देवी देवधर सिल्वर मेडल प्रदान किया गया।

- Advertisement -

इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार यादव ने लिया कूरेभार का चार्ज तो इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत मिश्र की विदाई में सभी की नम हुई आँखे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.