- Advertisement -

सुल्तानपुर-एक जनवरी को निकलेगा शौर्य जुलूस, तैयारियां को लेकर गांव स्तर पर जुटे अंबेडकर सेना के कार्यकर्ता।

0 98

एक जनवरी को निकलेगा शौर्य जुलूस, तैयारियां जोरों पर
गांव स्तर पर जुटे अंबेडकर सेना के कार्यकर्ता, भारी भीड़ उमड़ने की संभावना।


सुल्तानपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक जनवरी को विजय शौर्य दिवस मनाया जाएगा। तमेहड़ी पुराने हवाई पट्टी से हाथी घोड़े के साथ भव्य जुलूस निकालेगा। आयोजन की तैयारियां जोरों से चल रही है। गांव गांव राष्ट्रीय अंबेडकर सेना के कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में जुटे हैं।
बता दें कि सुल्तानपुर में ही नहीं कई जिलों में सक्रिय राष्ट्रीय अंबेडकर सेना के बैनर तले वर्षों से एक जनवरी को शौर्य दिवस मनाया जाता है। जुलूस में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और युवा शामिल होते हैं। तमेहडी से पयागीपुर चौराहा होते हुए दरियापुर, बाधमंडी, शाहगंज, डाकखाना चौराहा होते हुए जुलूस तिकोनिया पार्क पहुंचता है। कार्यक्रम से संबंधित ज्ञापन सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी को सौंपा गया।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-मदरसे में मिली अनियमितता तो अधिकारी ने भेज दिया नोटिस,अब मिल रही है ट्रांसफर कराने की धमकी, बनाया जा रहा है दबाब,देखे पोल खोलती रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।


मदरसे में मिली अनियमितता तो अधिकारी ने भेजा नोटिस अब बनाया जा रहा है दबाब और ट्रांसफर कराने की धमकी, देखे पोल खोलती रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.