- Advertisement -

सुल्तानपुर-खुली बैठक में स्वयं सहायता समूह को मिली कोटे की दुकान

0 109

स्वयं सहायता समूह को मिली कोटे की दुकान

सुल्तानपुर-बल्दीराय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदीशपुर में उचित दर विक्रेता दुकान के लिए खुली बैठक हुई। बैठक में त्यागी स्वयं समूह,आस्था स्वयं सहायता समूह, कृष्णा स्वयं सहायता समूह,राधा स्वयं सहायता समूह,शिवा स्वयं सहायता समूह,लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह व कुबेर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया।तहसीलदार घनश्याम भारतीय की देखरेख में दुकान चयन का प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें आस्था स्वयं सहायता समूह का चयन हुआ।तहसीलदार ने बताया कि ग्राम पंचायत में गठित समूह में सबसे सक्रिय समूह का चयन किया जाना था। सातों समूहों का समीक्षा करने के बाद आस्था स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सबसे ज्यादा शिक्षित और सक्रिय मिलीं,जिस पर सर्वसम्मत से सुधा सिंह का चयन किया गया।इस मौके पर बीडीओ सत्यनारायण सिंह,एडीओ आइएसबी रामतेज वर्मा,राम चरित्र यादव,रोहित चन्द्रा,दीप्ति यादव, ग्राम प्रधान राम मनोरथ वर्मा सहित सैकड़ो ग्रामीण व थाना हलियापुर,थाना धनपतगंज,देहली चौकी,पारा चौकी व वलीपुर चौकी की भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।

- Advertisement -

ओवरलोड वाहनों पर एआरटीओ की चल रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही, रिफ्लेक्टर ना लगे सभी वाहनों पर होगी बड़ी कार्यवाही-नंद कुमार।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


ओवरलोड वाहनों पर एआरटीओ की चल रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही, रिफ्लेक्टर ना लगे सभी वाहनों पर होगी कार्यवाही-नंद कुमार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.