- Advertisement -

सुल्तानपुर-बॉक्सिंग महिला/पुरुष. प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0 83

खेलने से होता है सर्वांगीण विकास

स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में आज 07 दिसंबर 2022 को अंतरमहाविद्यालयी बॉक्सिंग महिला/पुरुष. प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। मुख्य अतिथि गनपत सहाय महाविद्यालय प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य मा.आशीष पांडेय ‘शनी’ ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.)अंग्रेज सिंह राणा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा प्रतियोगिता के आयोजक डॉ.रविंद्र शुक्ला ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया मुख्य अतिथि मा.पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है जिससे उच्च प्रतिभा का विकास होता है जो लोग कोई भी खेल खेलते हैं उन्हें योगा करने की आवश्यकता नहीं होती।अतः हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मनोयोग से प्रतियोगिता में भाग ले प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक होता है हारना जीतना तो एक प्रक्रिया है प्रतियोगिता में हारने से निराश नहीं होना चाहिए हम दुबारा प्रयास करें अगली प्रतियोगिता में और भी अच्छे ढंग से प्रतिभाग करें।इस प्रतियोगिता में डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक के रुप में डॉ.अनुराग पांडेय एवं डॉ.सुरेश सिंह ने विश्वविद्यालय के अन्य 20 महाविद्यालयों का चयन किया जिसमें आर.आर.पी.जी.कॉलेज अमेठी,सर्वोदय महाविद्यालय बहराइच,बाबा भोले मां पार्वती मां शोभावती आदर्श महाविद्यालय दोस्तपुर सुलतानपुर,श्रीमती रामराजी देवी महिला महाविद्यालय अंबेडकरनगर,सरयु डिग्री कॉलेज कर्नलगंज गोंडा, नंदिनी नगर पी.जी.कॉलेज नवाबगंज गोंडा,राना प्रताप पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर, आचार्य नरेंद्र देव पी.जी कॉलेज बभनान गोंडा.देव इंद्रावती पी.जी कॉलेज अंबेडकरनगर,का.सु. साकेत पी.जी कॉलेज अयोध्या, रसिक बिहारी पी.जी कॉलेज बहराइच.डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, शिव सावित्री महाविद्यालय रुदौली,माधव डिग्री कॉलेज अयोध्या,श्री विनायक डिग्री कॉलेज खजुराहट अयोध्या, झुनझुनवाला पी.जी कॉलेज अयोध्या,गनपत सहाय पी.जी कॉलेज सुलतानपुर,संजीवनी पी.जी कॉलेज बहराइच इत्यादि महाविद्यालयों ने अपने-अपने कॉलेज की महिला/पुरुष बॉक्सिंग टीम के साथ प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्रोफ़ेसर मो.शाहिद,प्रोफेसर (डॉ.)शक्ति सिंह,प्रोफ़ेसर मो.शमीम,डा.गजेंद्र नाथ पांडेय,डॉ.अरविंद द्विवेदी,डॉ.विक्रमादित्य यादव, किशोर भटनागर,अजय विक्रम मिश्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

- Advertisement -

सपा पार्टी के रहमान उर्फ मानू भाई से के.डी न्यूज़ यूपी की हुई खास मुलाकात,मानू भाई ने सीताकुंड मंदिर और भाजपा गुटबाजी पर कह दी बड़ी बात।देखे जबरदस्त इंटरब्यू सिर्फ के.डी न्यूज़ यूपी पर के.डी शुक्ल के साथ।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


रहमान उर्फ मानू भाई से के.डी न्यूज़ यूपी के एडिटर इन चीफ की हई खास मुलाकात,मानू भाई ने सीताकुंड मंदिर और भाजपा गुटबाजी पर कह दी बड़ी बात।

Leave A Reply

Your email address will not be published.