- Advertisement -

सुल्तानपुर में आर्यसमाज की शोभा यात्रा,पत्रकार राज खन्ना ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

0 82

सुल्तानपुर में आर्यसमाज की शोभा यात्रा,पत्रकार राज खन्ना ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

आर्यसमाज मंदिर, बाधमंडी से शुक्रवार को निकली, जिसे पत्रकार राज खन्ना ने फीता काटकर और समाज सेवी करतार केशव यादव ने ओम का झंडा दिखाकर शुभारम्भ किया। शोभायात्रा आर्यसमाज बाध मंडी से शाहगंज, चौक घन्टाघर,सब्ज़ी मंडी , लखनऊ नाका, रामलीला, घंटाघर ,गुड़ मंडी होते हुए पोस्ट ऑफिस से होते हुए आर्य समाज मन्दिर पहुंची।ओम का झंडा ऊंचा रहे, वेद और यज्ञ की ज्योति जलती रहे, आर्य समाज अमर रहे उद्घोष के साथ गुरुकुल धनपत गंज,दयानन्द विद्यालय, श्रद्धां नंद विद्यालय ,संत तुलसी दास रामलीला के बच्चे ओम व आर्य समाज की पताका फहरा रहे थे।संयोजक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि आर्य समाज जाति, धर्म ,संप्रदाय से ऊपर उठकर वेद मार्ग पर चल कर समाज व राष्ट्र सशक्त करने की बात व विश्व कल्याण की बात करता है।इस अवसर पर इत्यादि उपस्थित रहे। विदित हो कि 17,18 एवं 19 दिसम्बर को प्रात वैदिक यज्ञ दयानन्द विद्यालय शास्त्रीनगर निकट पुलिस चौकी एवं सायं साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक श्री राम कथा आर्य समाज मंदिर बाधमंडी पर होगी।

- Advertisement -

कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा गुरुवार को अमेठी से पहुँची सुल्तानपुर,अजय राय ने GST और निकाय चुनाव पर कह दी बड़ी बात।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


भारत जोड़ो यात्रा पहुँची सुल्तानपुर,GST और निकाय चुनाव को लेकर अजय राय ने दिया बड़ा बयान।

Leave A Reply

Your email address will not be published.