- Advertisement -

सुल्तानपुर-रेल अधिकारियों ने मृतक परिजन को सौंपा पाँच लाख रुपये का चेक

0 180

रेल अधिकारियों ने मृतक परिजन को सौंपा पाँच लाख रुपये का चेक
■क्षेत्रीय महामंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष पहुंचे गोपीनाथपुर परिवार को दिया दिलासा

चांदा सुल्तानपुर। नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में बीते शुक्रवार को अलीगढ़ के पास सम्बल घुसने से जनरल बोगी में सवार हरिकेश दुबे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। घटना के बाद शव लेने अलीगढ़ पहुंचे परिजनों को रेल अधिकारीयो ने पंद्रह हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने की पेशकश की थी। जिसे मृतक हरकेश दुबे के परिजनों ने नकार दिया था। प्रकरण मीडिया और सोसालमीडिया में ट्रेंड करने लगा। इसके बाद सांसद श्रीमती मेनका गांधी व पूर्व रेलवे अधिकारी व पूर्व विधायक देवमणि दुबे के प्रयास से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्रकरण को संज्ञान में लिया। तत्काल पाँच लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। सोमवार दोपहर बाद उत्तर मध्य रेल मुख्यालय प्रयागराज से प्रियरंजन मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, व सुल्तानपुर से वाणिज्यिक निरीक्षक आनंद स्वरूप गोपीनाथपुर पहुंचे। जहां मृतक हरकेश की पत्नी शालनी को पाँच लाख का चेक दिया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष डॉक्टर आर ए वर्मा, क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, जिलाप्रभारी शंकर गिरी, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी मौजूद रहे। भाजपा नेताओं ने मृतक हरकेश के पिता संतराम दुबे को आश्वस्त किया पार्टी व सरकार उनके दुख में साथ है।जिलाध्यक्ष हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन भी दिया।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

- Advertisement -

- Advertisement -

नीलांचल एक्सप्रेस में अलीगढ़ में सफर‌ के दौरान चांदा के गोपीनाथ निवासी हरिकेश दूबे की लोहे का राड घुसने से हुई मौत का मामला। कांग्रेस यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने कार्यकर्ताओं के साथ डीएम रवीश गुप्ता को दिया ज्ञापन। ज्ञापन के जरिए उठाई परिवार के सदस्य में से किसी को नौकरी देने व एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग। डीएम ने ज्ञापन को शासन को भेजने का दिया आश्वासन।

सुल्तानपुर-अपहृत छात्रा को आधा घण्टे में पुलिस ने किया बरामद,आऱोपी हिरासत में।

Leave A Reply

Your email address will not be published.