सुल्तानपुर-व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक हुई पुलिस लाइन सभागार में।
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में में संपन्न हुई बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने उपस्थित व्यापारियों से निवेदन किया कि व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ में व्यापारी केवल अपनी सुरक्षा से संबंधित समस्याओं को रखा करें ऐसी समस्याएं जिससे व्यापार करने में असुविधा हो रही हो इसके अतिरिक्त अन्य समस्याओं को जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जाकर रख सकते हैं प्रदेश महामंत्री अपर पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया कि सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दें कि जब भी व्यापारी अपनी समस्याओं को लेकर थानों पर जाएं तो उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना जाए और उसका निदान कराया जाए श्री त्रिपाठी ने अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष यह भी कहा कि बाजारों में भ्रमण के दौरान व्यापारियों ने अवगत कराया कि जब व्यापारी छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर थानों पर जाते हैं तो थानाध्यक्ष समस्याओं के निदान के बजाए उसको नजरअंदाज करते हैं जिस से बड़ी बड़ी घटनाएं घटने की संभावना रहती है। अपर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि व्यापारी निडर होकर अपनी समस्याओं को लेकर थाने पर जाएं उनकी हर समस्या सुनी जाएगी और यदि कोई समस्या हो तो सीधे हमें अवगत कराएं।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने का अनुरोध करते हुए कहा कि कैमरे का लोकेशन सड़क की तरफ जरूर होना चाहिए जिससे कोई भी घटना होने पर आसानी से अपराधी को पकड़ा जा सके अपर पुलिस अधीक्षक ने लगातार हो रहे साइबर क्राइम के प्रति व्यापारियों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपना बैंक अकाउंट अपना पिन कोड आदि शेयर ना करें किसी भी अनजान व्यक्ति का वीडियो कॉल ना उठाएं वीडियो कॉल पर बात ना करें नहीं तो अधिकतर लोग ब्लैकमेल का शिकार हो रहे हैं।व्यापारी बैंकों से लेनदेन व्यापारियों से लेनदेन सावधानी पूर्वक करें।
प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव तथा बिरसिंहपुर बाजार के अध्यक्ष रविंद्र मोदनवाल ने बिरसिंहपुर बाजार के व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर तथा उनके ऊपर हुए हमले को लेकर कड़ी कार्यवाही का मुद्दा बैठक में उठाया। जिस पर सभी व्यापारियों ने अपर पुलिस अधीक्षक से अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने तथा व्यापारियों की पूर्व सुरक्षा करने की मांग की। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और किसी भी दशा में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे और व्यापारियों की पूर्ण सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर है।
बैठक में वरिष्ठ व्यापारी मोहम्मद इलियास,रवींद्र मोदनवाल ,राकेश दोस्तपुर, कादीपुर तहसील उपाध्यक्ष राकेश मौर्य जिला उपाध्यक्ष श्रवण बरनवाल, लंभुआ व्यापार मंडल महामंत्री नियाज राइन अमरनाथ जगन्नाथ कनोजिया, संरछक पंच बहादुर मोदनवाल
महामंत्री अमर नाथ कनौजिया
पवन अग्रहरि
राजकुमार
रविन्द्र मोदनवालआदि व्यापारी उपस्थिति रहे।
कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा गुरुवार को अमेठी से पहुँची सुल्तानपुर,अजय राय ने GST और निकाय चुनाव पर कह दी बड़ी बात।
सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
भारत जोड़ो यात्रा पहुँची सुल्तानपुर,GST और निकाय चुनाव को लेकर अजय राय ने दिया बड़ा बयान।