- Advertisement -

सुल्तानपुर-साक्षात्कार के आरोपी सौदागर लेखाधिकारी पर गिरी विभागीय गाज।

0 93

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

साक्षात्कार के सौदागर लेखाधिकारी पर गिरी विभागीय गाज। आज बीएसए सुलतानपुर कार्यालय से कार्यमुक्त होंगे भ्रष्टाचार के आरोपी सहायक लेखा अधिकारी रामयश यादव। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी बोली, शासन ने भी लिया है इस प्रकरण को संज्ञान। शासन का निर्देश मिलते ही की जाएगी अग्रिम विभागीय कार्रवाई। विकास भवन में सीडीओ अंकुर कौशिक बीएसए समेत चार अफसरों की टीम ने लिया था इंटरव्यू। प्रतिभागियों से सौदाबाजी में दर्ज है भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और साजिश का मुकदमा।

- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

- Advertisement -

साक्षात्कार के सौदागर सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी रामयश यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने शासन को भेजा पत्र। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा विजय किरण आनंद को पत्र भेजकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति करते हुए भेजा गया पत्र। विकास भवन में क्वालिटी कोआरडिनेटर पद के साक्षात्कार में 75 हजार घूस मांगे जाने का मामला। प्रथम सूचना रिपोर्ट नगर कोतवाली में दर्ज होने के बाद बीएससी भी एएओ कर चुकी हैं कार्य मुक्त।

सुल्तानपुर- विश्व एड्स दिवस पर शहर के विभिन्न मार्गों पर निकली जागरूकता रैली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.