- Advertisement -

सांसद मेनका गांधी का तीन दिवसीय दौरा,दिशा बैठक एवं हेल्थ एटीएम का करेंगी लोकार्पण।

0 70

सांसद का तीन दिवसीय दौरा,दिशा बैठक एवं हेल्थ एटीएम का करेंगी लोकार्पण

कादीपुर,अखंडनगर एवं दोस्तपुर में गरीबों को वितरित होगा आवास स्वीकृत पत्र

- Advertisement -

29 व 30 दिसम्बर को प्रातः 7:00 बजे से शास्त्रीनगर आवास पर लगेगा जनता दरबार

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार 28 दिसम्बर को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है।श्रीमती गांधी 28 दिसम्बर को दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा नोएडा, यमुना एवं आगरा – लखनऊ व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वें होते हुए शाम 5:00 बजे संसदीय क्षेत्र के कूरेभार पहुंचेगी। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की सांसद श्रीमती गांधी 29 दिसम्बर को 11:00 बजे कादीपुर विकासखंड परिसर में गरीबों को आवास स्वीकृत पत्र वितरित करेंगी।11:45 बजे सीएससी अखंडनगर में हेल्थ एटीएम मशीन का लोकार्पण करेंगी। दोपहर 12:00 अखंडनगर विकास खंड परिसर में गरीबों को आवास स्वीकृत पत्र वितरित करेंगी।12:45 बजे अलीपुर कांपा में राम आसरे तिवारी के आवास पर चाय पर चर्चा होगी। श्रीमती गांधी दोपहर बाद 1:30 बजे दोस्तपुर विकासखंड परिसर में गरीबों को आवास स्वीकृत पत्र एवं 2:30 बजे रामलीला मंच चौक घंटाघर दोस्तपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों से संवाद करेंगी।इसके बाद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर आवास पर रात्रि विश्राम करेंगी। सांसद श्रीमती गांधी 30 दिसंबर 2022 को 11:00 से 1:00 तक प्रेरणा सभागार विकास भवन में आयोजित दिशा की बैठक में शामिल होगी।श्रीमती गांधी 1:15 बजे शास्त्री नगर आवास पर भोजन करने के बाद गनपत सहाय पीजी कॉलेज पयागीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित नारी सुरक्षा व मिशन साहसी कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होगी।श्रीमती गांधी 2:00 बजे ग्राम पलहीपुर में आईटीआई का शिलान्यास करने के बाद 2:30 बजे कूरेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे होते हुए 14,अशोका रोड नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।श्रीमती गांधी 29 व 30 दिसम्बर को को प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जन- शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।

- Advertisement -

हसरत मोहानी की लिखी यह शायरी जिले की महिला पुलिस अधिकारी चित्रा सिंह पर बैठती हैं सटीक,देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


हसरत मोहानी की लिखी यह शायरी जिले की महिला पुलिस अधिकारी चित्रा सिंह पर बैठती हैं सटीक।

Leave A Reply

Your email address will not be published.