- Advertisement -

सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा विकास खण्ड कूरेभार में निर्माणाधीन कूडा़ निस्तारण केन्द्र का किया गया आकस्मिक निरीक्षण,साथ ही ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम पंचायत सैदखानपुर की देखी हकीकत।

0 143

सीडीओ द्वारा ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम पंचायत सैदखानपुर, विकास खण्ड कूरेभार में निर्माणाधीन कूडा़ निस्तारण केन्द्र (आर.आर.सी. सेन्टर) का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

     सुलतानपुर 23 दिसम्बर/ मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम पंचायत सैदखानपुर, विकास खण्ड कूरेभार (5 हजार प्लस जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत) में निर्माणाधीन कूडा़ निस्तारण केन्द्र (आर.आर.सी. सेन्टर) का औचक निरीक्षण किया गया।
  निरीक्षण के दौरान कूड़ा निस्तारण केन्द्र पर दरवाजे की माप निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं पायी गयी। नाडेप के तहत सोकपिट गडढे में ईट की चिनाई में गैपिंग नहीं की गयी है। ज्ञात हो कि इस योजना के तहत ठोस व तरल अपशिष्ट एकत्रीकरण के साथ पृथककरण भी किया जायेगा। 

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित ग्राम प्रधान/कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि कार्य मानक के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-मदरसे में मिली अनियमितता तो अधिकारी ने भेज दिया नोटिस,अब मिल रही है ट्रांसफर कराने की धमकी, बनाया जा रहा है दबाब,देखे पोल खोलती रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।


मदरसे में मिली अनियमितता तो अधिकारी ने भेजा नोटिस अब बनाया जा रहा है दबाब और ट्रांसफर कराने की धमकी, देखे पोल खोलती रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.