- Advertisement -

सुल्तानपुर-प्रशिक्षण में सीखीं बारिकियोंको छात्रों तक पहुंचाएं शिक्षक। ब्लाक प्रमुख

0 63

प्रशिक्षण में सीखीं बारिकियोंको छात्रों तक पहुंचाएं शिक्षक। ब्लाक प्रमुख

लम्भुआ में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन

- Advertisement -

- Advertisement -

लम्भुआ,ब्लाक संसाधन केंद्र पर कक्षा 4 और 5 पढ़ाने वाले शिक्षकों का 02 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारम्भ डाक्टर कुंवर बहादुर सिंह ब्लाक प्रमुख लम्भुआ ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। ब्लाक प्रमुख ने शिक्षकों से आग्रह किया कि शिक्षक व छात्रों के बीच आत्मीय सम्बन्ध बनाते हुए खेल गीत व कहानी से सीखाए क्योंकि छात्र सबसे अधिक स्वयं शिक्षकों के मदद से सीखता है। प्रशिक्षण में जो मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया जा रहा है उसे अपने विद्यालय व बच्चों तक ले जाएं। खण्ड शिक्षा अधिकारी लम्भुआ सुधीर सिंह ने बताया कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफ.एल.एन. कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत कक्षा 4 एवं 5 के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को कमाल मॉडल के आधार पर पढ़ाना है। इस मॉड्यूल का मूल है कि टीचिंग ऐट राईट लेवल।अर्थात बच्चा जिस लेवल का है उसे उसी लेवल के अनुसार शिक्षण सामग्री से सिखाया जाए ।प्रथम संस्था से राहुल पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बच्चों में मौखिक अभिव्यक्ति,पढ़ना शब्दकोश बढ़ाना ,लेखन कौशल गणितीय समझ को समृद्ध करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में बच्चों को भाषा और गणित विषय में बेसिक और एडवांस ग्रुप में विभक्त कर कमाल मॉड्यूल से पढ़ाया जाना है। व शिक्षकों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही प्रतिदिन बच्चों के साथ शिक्षण कार्य किया जाएगा ।प्रत्येक सप्ताह बच्चों को पढ़ाने का प्लान भी सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। प्रथम संस्था के मास्टर ट्रेनर हवलदार यादव व शिवमकुमार ने गणित के बेसिक लेवल पर संख्या पूर्व सम्बोध,गिनती पर टी एल एम आधारित कक्षा शिक्षण पर चर्चा की भाषा में बेसिक स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस मौके पर रणवीर सिंह विनय कुमार निखिल डाक्टर रामसागर गुप्ता डा राकेश मणि पाण्डेय शालिनी श्रीवास्तव जे के त्रिपाठी सुचित्रानंदन चतुर्वेदी एकता ज्योति पाण्डेय श्याम किशोर दूबे सौरभ दूबे आदि उपस्थित रहे।

सुल्तानपुर-राष्ट्रीय जेंडर अभियान के अन्तर्गत छात्राओं को बताया गुड टच बैड टच में अंतर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.