- Advertisement -

बीस साल के युवाओं ने लूट की वारदात को दिया अंजाम,हुआ खुलासा तो खुली बात।

0 224

सुल्तानपुर जनपद में रात के अंधेरे में लूट की वारदात को दिया गया अंजाम ,14 जनवरी रात साढ़े नौ बजे मोबाइल एटीएम और पल्सर बाइक छीन कर हुए थे फरार। थानाक्षेत्र गोसाईगंज के खरसोमा गांव का था मामला।
लखनऊ निवासी एनजीओ कार्यकर्ता से हुई थी छिनैती। गोसाईगंज कोतवाल राघवेंद्र प्रताप रावत और स्वाट टीम प्रभारी उपेंद्र सिंह की मिली संयुक्त सफलता।

- Advertisement -


तीन युवकों ने कर दिया ऐसा काम,लूट की घटना को कर दिया अंजाम, एसपी के खुलासे में खुली पूरी बात।

बताते चले कि14 जनवरी को जयप्रकाश चौरसिया निवासी नीयर मानसग्रीप तिराहा जरहरा रोड डेदीया नगर लखनऊ का दिनांक 13 जनवरी रात्रि साढे नौ बजे खरसोमा के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की मोटर साईकिल पल्सर, मोवाईल, ATM छीन लेने के सम्बध में पुलिस को सूचना दिया। एसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर थाना गोसाईगंज पुलिस व स्वाट टीम द्वारा जाँच शुरू की गई,मुखविर की सूचना पर पुलिस खरसोमा अण्डरपास के पास पहुँची तो मुखविर ने सूचना दी की लूट से समबंधित वही लोग एक मोटर साइकिल पल्सर जिसपर पीछे नम्बर प्लेट नही है । तीन व्यक्ति अभी अभी सैफुल्लागंज से सलारपुर रोड पर जा रहे हैं यदि आप लोग जल्दी करें तो पकडे जा सकते हैं इस सूचना पर थाना गोसाईगंज पुलिस व स्वाट टीम मोतीगंज बाजार नहर पुल से आगे सलारपुर रोड पर चल दिये जैसे ही पुलिस टीम बलरामऊ जंगल के पास पहुंचे तो एक मोटर साइकिल की लाइट सामने से आती दिखायी दी । पुलिस टीम द्वारा जब मोटर साइकिल को रूकने का इशारा किया गया तो ये लोग अपनी मोटर साइकिल को पीछे मोडकर भागने का प्रयास किये । मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी इतने मे पुलिस टीम द्वारा तीनो को मौके पर ही पकड लिया । पकड़े गए तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर बताया 1-आदित्य सिहं पुत्र कर्मराज सिहं उम्र करीब 20 वर्ष निवासी धरसौली थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर 2- दिनेश मिश्रा पुत्र श्री राम मिलन मिश्रा उम्र करीब 20 वर्ष निवासी दियरा बाजार थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर 3- विश्वास तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी अलावलपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर बताया तथा भागने का कारण पूछा गया तो पहले इधर उधर की बाते करने लगे फिर कडाई से पूछने पर पकडे गए व्यक्तियों ने बताया कि 13 जनवरी को गोसाईगंज के खरसोमा अण्डर पास के पास से मै और मेरे मित्र दिनेश मिश्रा व विश्वास तिवारी एक मोटर साईकिल से खरसोमा अण्डर पास के नीचे रात लगभग 9.15 बजे पहुचे और गाडी से उतर कर खडा हो गया तथा विश्वास तिवारी व दिनेश मिश्रा अगल बगल छिप गए । कुछ देर बाद एक मोटर साईकिल वाला आता दिखाई दिया कि मैने आ रहे व्यक्ति को हाथ देकर रूकवा लिया जैसे ही गाडी वाला रूका तो इतने में विश्वास तिवारी व दिनेश मिश्रा अगल बगल से आ गए और हम तीनों लोगों ने मिलकर उस व्यक्ति की मोटर साईकिल बजाज पल्सर, मोबाईल फोन व एटीएम कार्ड छीन लिए थे । मोटर साईकिल छीनने के बाद मै उस व्यक्ति की मोटर साईकिल लेकर भाग गया था तथा विश्वास तिवारी व दिनेश मिश्रा अपनी मोटर साईकिल से मौके से भाग गए थे इसलिए डर वश आपलोगो को देखते हुए गाडी मोडकर भागने लगे थे ।
इस पुरे मामले का खुलासा करते हुये एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मीडिया को जानकारी दी।

पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0- 23/2023 धारा 392 भा0द0वि0 व बढ़ोत्तरी धारा 411/34

नाम पता गिरफ्तार वांछित अभियुक्त :-

  1. आदित्य सिहं पुत्र कर्मराज सिहं उम्र करीब 20 वर्ष निवासी धरसौली थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
  2. दिनेश मिश्रा पुत्र श्री राम मिलन मिश्रा निवासी दियरा बाजार थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
  3. विश्वास तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी अलावलपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर

आपराधिक इतिहास अभियुक्त आदित्य सिंह s/o कर्मराज निवासी धरसौली थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर

  1. मु0अ0सं0- 316/22 धारा 504/506 भा.द.वि थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त दिनेश मिश्रा s/o राममिलन मिश्रा निवासी दियरा बाजार थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर

  1. मु0अ0सं0- 216/22 धारा- 147/323/341/504 भा.द.वि थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर ।

- Advertisement -

आपराधिक इतिहास अभियुक्त विश्वास तिवारी s/o दिनेश तिवारी निवासी अलावलपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर

  1. मु0अ0सं0- 288/20 धारा 147/354/323/504/506 भा.द.वि थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर

बरामदगी

  1. बजाज पल्सर UP 80 DC 1811 चेचिस न0 MD2A11CZ0ECH52575
  2. पॉच अदद ए0टी0एम0 कार्ड,
  3. एक अदद मोबाईल आई फोन एप्पल 12 मिनी
    गिरफ्तार का दिनांक व समय
    19.01.2023 समय 21.10 बजे

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
1.निरीक्षक श्री राघवेन्द्र प्रताप रावत थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
2.उ0नि0 श्री उपेन्द्र सिहं स्वॉट/सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर

  1. उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिहं थाना गोसाईगजं जनपद सुलतानपुर
    4.हे0का0 अनुराग सिंह स्वॉट/सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
    5.हे0का0 विकास सिंह स्वॉट/सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
    6.का0 शैलेश राजभर स्वॉट/सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
    7.का0 शैलेन्द्र कुमार स्वॉट/सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
    8.का0 प्रमोद यादव थाना गोसाईगजं जनपद सुलतानपुर
    9.का0 हिमांशू तिवारी थाना गोसाईगजं जनपद सुलतानपुर
    10.आरक्षी चालक राहुल स्वॉट/सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर

सांसद बृजभूषण शरण पर देश के प्रसिद्ध कुश्ती खिलाड़ियों ने लगाये गंभीर आरोप,जंतर मंतर पर धरना जारी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


विनेश फोगाट समेत कुश्ती खिलाड़ियों ने कर दिया वार, अब सांसद बृजभूषण शरण पर लटकी हैं तलवार?

Leave A Reply

Your email address will not be published.