- Advertisement -

सुल्तानपुर-तिकोनिया पार्क में होने जा रहा जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति यात्रा का स्वागत

0 82

तिकोनिया पार्क में होने जा रहा जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति यात्रा का स्वागत

तीन दर्जन जनपदों से होकर सुल्तानपुर पहुँच रही यह यात्रा

- Advertisement -

(सुल्तानपुर)तिकोनिया पार्क में होने जा रहा पूर्वांचल कर्पूरी ठाकुर स्मृति यात्रा का स्वागत।जननायक कर्पूरी ठाकुर के अनुयायियों ने लगभग 28 जिलों से होते हुए सुल्तानपुर जनपद में जिला मुख्यालय पर लगभग एक बजे आगमन कर रही है।उसके बाद कलेक्ट्रेट में 2:00 बजे जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन प्रदान करते हुए यह कारवां जौनपुर जिले के लिए प्रस्थान कर जाएगा। इससे पहले यह यात्रा जिला मुख्यालय अमेठी गौरीगंज जिलाधिकारी को एक मांग पत्र देते हुए यह यात्रा सुल्तानपुर जनपद की सीमा में प्रवेश कर गयी है।संघठन में अजीत शर्मा ने कहा कि मैं अपने सभी सम्मानित साथियों से आग्रह करता हूं कि जो भी साथी सुल्तानपुर मुख्यालय पर हों इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, वह सभी लोग थोड़ा सा समय निकाल कर अपने महापुरुष के सम्मान में अपना सहयोग व समय देने की कृपा करें।

सुल्तानपुर-कोटेदार पर मृतक पत्नी के नाम से तीन साल से खाद्यान्न आहरण करने लगा आरोप, डीएम के यहाँ मुकदमा दर्ज करने की हुई शिकायत,देखे पूरी रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल को सब्सक्राइब करें।


कोटेदार पर मृतक पत्नी के नाम से तीन साल से खाद्यान्न आहरण करने आरोप, डीएम के यहाँ मुकदमा दर्ज करने की हुई शिकायत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.