- Advertisement -

सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में पुलिस द्वारा की कई गई कार्यवाही की पढे रिपोर्ट।

0 116

प्रेस नोट संख्या-12
दिनांक- 09.01.2023
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।
थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा दिनांक 08.01.2021 को थाना स्थानीय के ग्राम धनउडीह अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला अपने सगे बेटे को फावड़े से मार कर हत्या कर दिया जिसके पश्चात मुकेश वर्मा(प्रधानपति) पुत्र दलश्रृगांर नि0 धनउडीह थाना गोसाईगंज सुलतानपुर की तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 16/23 धारा 302 भा0द0वि बनाम मंजू देवी पत्नी शिवकुमार नि0 धनउडीह थाना गोसाईगंज सुलतानपुर पंजीकृत किया गया जिसके पश्चात प्र0नि0 श्री राघवेन्द्र प्रताप रावत मय हमराह के द्वारा मु0अ0स0 उपरोक्त से सम्बन्धित अभियूक्ता मंजू देवी पत्नी शिवकुमार नि0 धनउडीह थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को ग्राम ग्राम धनउडीह से 16.30 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्ता उपरोक्त को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय सुलतानपुर भेजा गया।

थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम के अथक श्रम से मु0अ0सं0 423/2021 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजेश पुत्र नैपाल नि0 इब्राहीमपुर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ को उसके घर से मुखबिर खास की सूचना पर हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना बल्दीराय
बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर पुरुष अभियुक्त व एक नफर महिला अभियुक्ता (1) अनुराग दुवे सुत शिवानन्द दुबे (2) कुसुम दुबे पत्नी शिवानन्द दुबे निवासीगण सुखबड़ेरी मोड़ बहुरांवा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 16/2023 धारा 8/21 स्वापक औषधी एवं मनः प्रभावी अधि0 में गिरफ्तार कर 250 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद कर विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा गया।

- Advertisement -

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर से 02, कुल 02 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

प्रेस नोट संख्या-12
दिनांक- 09.01.2023
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।
थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा दिनांक 08.01.2021 को थाना स्थानीय के ग्राम धनउडीह अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला अपने सगे बेटे को फावड़े से मार कर हत्या कर दिया जिसके पश्चात मुकेश वर्मा(प्रधानपति) पुत्र दलश्रृगांर नि0 धनउडीह थाना गोसाईगंज सुलतानपुर की तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 16/23 धारा 302 भा0द0वि बनाम मंजू देवी पत्नी शिवकुमार नि0 धनउडीह थाना गोसाईगंज सुलतानपुर पंजीकृत किया गया जिसके पश्चात प्र0नि0 श्री राघवेन्द्र प्रताप रावत मय हमराह के द्वारा मु0अ0स0 उपरोक्त से सम्बन्धित अभियूक्ता मंजू देवी पत्नी शिवकुमार नि0 धनउडीह थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को ग्राम ग्राम धनउडीह से 16.30 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्ता उपरोक्त को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय सुलतानपुर भेजा गया।

- Advertisement -

थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम के अथक श्रम से मु0अ0सं0 423/2021 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजेश पुत्र नैपाल नि0 इब्राहीमपुर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ को उसके घर से मुखबिर खास की सूचना पर हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना बल्दीराय
बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर पुरुष अभियुक्त व एक नफर महिला अभियुक्ता (1) अनुराग दुवे सुत शिवानन्द दुबे (2) कुसुम दुबे पत्नी शिवानन्द दुबे निवासीगण सुखबड़ेरी मोड़ बहुरांवा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 16/2023 धारा 8/21 स्वापक औषधी एवं मनः प्रभावी अधि0 में गिरफ्तार कर 250 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद कर विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर से 02, कुल 02 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

सुल्तानपुर-माघ मेले में प्रतिभाग करने हेतु रेड क्रास सोसाइटी के वॉलिंटियर्स को पुष्प देकर डीएम ने किया रवाना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.