- Advertisement -

सुल्तानपुर-पुलिस ने तीन भैंस चोर अभियुक्त को पिकप बुलेरो के साथ किया गिरफ्तार।

0 140

प्रेस नोट संख्या-07
दिनांक- 05.01.2023
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।

- Advertisement -

थाना लम्भुआ
लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 04/2023 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. मो0 असलम पुत्र महबूब उर्फ सनाउल्ला नि0 शंकरपुर थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर 2. मो0 इस्लाम खाँ पुत्र अब्दुल समद खाँ नि0 तातोमुरैनी थाना चाँदा जिला सुलतानपुर 3. जुम्मन पुत्र पुटुरी नि0 शेखपुर थाना पट्टी प्रतापगढ व हालपता- पूरेकिशुनगिरि बरहूपुर थाना पट्टी जिला प्रतापगढ को मय 03 राशि भैंस व एक अदद पिकप बुलेरो नम्बर यूपी 44 टी 7340 रंग सफेद के श्रीरामपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण को हिरासत पुलिस मे लेकर थाना लम्भुआ लाया गया । अभियुक्तगण को श्रीमान न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेजा जा रहा है ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर से 13, थाना बल्दीराय से 04, कुल 17 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-एसपी सोमेन बर्मा के सख्त एक्शन पर चोरी की घटना का अबतक का सबसे बड़ा हुआ खुलासा, चोरी हुए शतप्रतिशत लाखो रुपये और सोने चांदी के जेवरात बरामद,देखे पूरी खबर की वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


चोरी की घटना का अबतक का सबसे बड़ा खुलासा, चोरी हुए शतप्रतिशत लाखो रुपये और सोने चांदी के जेवरात बरामद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.