- Advertisement -

सुल्तानपुर-सड़क निर्माण करने के लिए ठेकेदार ने खोद डाला खेत,गेंहू की फसल नष्ट

0 191

सड़क निर्माण करने के लिए ठेकेदार ने खोद डाला खेत,गेंहू की फसल नष्ट

सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील के हलियापुर-सुल्तानपुर संपर्क मार्ग के पूरे जगत तिवारी हेमनापुर गांव को जाने वाली सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग कर रहा है। सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है। आरोप है कि ठेकेदार ने बिना किसान को बताए रात में बुलडोजर की मदद से गेहूं खेत की मिट्टी निकालकर सड़क पर डाल दिया। ऐसे में खेत में बोई गेहूं की फसल नष्ट हो गई। साथ ही सात से आठ फिट का गड्ढा हो गया है। विभाग मुआवजा देने से इनकार कर रहा है।पूरे जगत तिवारी गांव निवासी विजय कुमार दुबे ने डीएम व एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि हलियापुर-सुल्तानपुर रोड़ के पूरे जगत तिवारी हेमनापुर गांव तक सड़क का निर्माण होना है। सड़क उनके खेत से होकर जा रही है। बताया कि ठेकेदार ने उनके खेत से मिट्टी निकाल लिया। इसकी जानकारी उनको नहीं दी गई। रात के अंधेरे में यह काम किया गया। ऐसे में उनकी बोई फसल नष्ट हो गई। खेत की मिट्टी भराई का काम भी उनको करना पड़ेगा। बताया कि इसके लिए विभाग मुआवजा भी देने के लिए तैयार नहीं है। पीड़ित ने मामले को लेकर डीएम व एसडीएम से मदद मांगी है। उनका आरोप है कि ठेकेदार भी मुआवजा की मांग पर धमका कर भगा रहे हैं। जेई ने बताया कि ठेकेदार की गुणवत्ता देखना हमारा काम है। वह कैसे और कहां से मिट्टी ला रहा है। यह देखना नहीं है। किसान को परेशानी है तो हमारे अधिकारियों से बात करें।वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आफताब आलम ने कहा कि किसान अपने दस्तावेजों के साथ कार्यालय में शिकायत करें। समस्या का निदान कराया जाएगा।

- Advertisement -

शातिर अपराधियों की दुस्साहसी वारदात का हुआ खुलासा,दिनदहाड़े हुई बंधन बैंक कर्मी की लूट का कूरेभार पुलिस को मिली बड़ी सफलता,देखे स्थानीय स्तर पर किसकी संलिप्तता से हुई थी बड़ी वारदात।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल को सब्सक्राइब करें।


दिनदहाड़े हुई बंधन बैंक कर्मी की लूट का हुआ खुलासा,हो रही थी पहले से रेकी, कूरेभार पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.