- Advertisement -

आर,के, टी, पब्लिक स्कूल, हैदरगंज, अयोध्या का जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रहा सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन।

0 65

आर,के, टी, पब्लिक स्कूल, हैदरगंज, अयोध्या का जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन

राजेश मिश्र

- Advertisement -

अयोध्या

‘प्रयास’ संस्था के तत्वावधान में आयोजित जनपद स्तरीय स्पर्धा में आर, के, टी, पब्लिक स्कूल, हैदरगंज के उदीयमान विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के सेकेंडरी तथा जूनियर वर्ग में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय/विकास खण्ड एवं जनपद को गौरवांवित् किया है
ज्ञात हो कि उक्त सामान्य ज्ञान स्पर्धा को जनपद के आठ विकास खण्डों में आयोजित किया गया था जिसमें कुल एक हज़ार दो सौ दस (1210) विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था, प्रतियोगिता के परिणाम विकास खण्ड वार घोषित किये गए जिसमें तारून ब्लॉक के आठ विद्यालयों के बीच प्रतिस्पर्धा में आर, के, टी, पब्लिक स्कूल, हैदरगंज के प्रतिभागियों ने सेकेंडरी स्तर पर प्रथम तीनों स्थान तथा जूनियर स्तर पर प्रथम एवं चतुर्थ स्थान अर्जित करने का गौरव प्राप्त किया है l इस स्पर्धा में दसवीं कक्षा के अभिनव यादव ने प्रथम, इसी कक्षा के अंकुर निषाद ने द्वितीय और ओजस मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है l जूनियर वर्ग मे आठवीं कक्षा की कुमारी वैष्णवी पांडेय ने प्रथम एवं हरि गोविंद तिवारी को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है l विजेताओं को कौशलपुरी, अयोध्या के सुरेंद्र लॉन में 15/01/2023 को प्रयास संस्था के अध्यक्ष श्री राम अवध यादव के द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया विधार्थियों की इस विशिष्ट उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंध निदेशक मनीन्द्र शुक्ला एवं प्राचार्य बी डी पांडेय ने विजेताओं तथा प्रशिक्षक शिक्षकों को बधाई देते हुए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने हेतु आयोजक मण्डल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है l

- Advertisement -

वरुण गांधी पार्टी लाइन से अलग हटकर लगातार बयान देने से बने सुर्खियों में,क्या बना सकते नई पार्टी,देखे रिपोर्ट।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल को सब्सक्राइब करें।


वरुण गांधी का एक बयान काफी सुर्खियों में, बना सकते है अपनी पार्टी?,क्या है पूरा मामला देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.